top haryana

हिसार में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करी पति की हत्या, परिवार ने शव लेने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

Haryana News: रात करीब साढ़े 9 बजे राधेश्याम और उनके मौसा हंसराज खेत में आए थे। कुछ देर बाद राधेश्याम अपने ताऊ भूपसिंह के पास गया और फिर अपने घर लौट गया। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद...
 
हिसार में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के हिसार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हिसार के संजय नगर में रहने वाले राधेश्याम की हत्या उसकी पत्नी मोनिका ने अपने प्रेमी रोहताश मास्टर और उसके परिवार के साथ मिलकर कर दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

पति को हुआ शक, बन गया मौत की वजह

जानकारी के मुताबिक राधेश्याम को अपनी पत्नी मोनिका और रोहताश मास्टर के बीच अवैध संबंधों की जानकारी मिल गई थी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। राधेश्याम ने अपनी पत्नी को समझाने की भी कोशिश की लेकिन मोनिका नहीं मानी। इसके चलते घर में माहौल लगातार खराब होता जा रहा था।

भाई ने बताई पूरी घटना

राधेश्याम के छोटे भाई पवन कुमार ने बताया कि वह एक प्लंबर है और उसका भाई भी प्लंबिंग का काम करता था। राधेश्याम अपनी पत्नी मोनिका और दो बच्चों के साथ अलग रहता था। पवन ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने पिता रामकिशन के साथ खेत में गेहूं की फसल निकालने गया था।

यह भी पढ़ें- जमीन बेचकर विदेश गए लड़के की लाश मिली समुन्द्र किनारे, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जानें पूरा मामला

रात करीब साढ़े 9 बजे राधेश्याम और उनके मौसा हंसराज खेत में आए थे। कुछ देर बाद राधेश्याम अपने ताऊ भूपसिंह के पास गया और फिर अपने घर लौट गया। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। जब पवन वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मोनिका, उसका पिता संतलाल, प्रेमी रोहताश, रोहताश की पत्नी ऊषा, मोनिका का भाई राजेश और एक अन्य व्यक्ति राधेश्याम के साथ मारपीट कर रहे थे।

राधेश्याम ने पवन को वहां से जाने को कहा, तो वह खेत लौट आया। सुबह करीब साढ़े छह बजे ताऊ भूपसिंह ने बुलाया और जब पवन राधेश्याम के घर पहुंचा, तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था। पवन ने आरोप लगाया कि मोनिका ने अपने प्रेमी और परिवार के साथ मिलकर राधेश्याम की गला दबाकर हत्या की है।

परिवार ने किया धरना, शव लेने से इनकार

राधेश्याम की मौत के बाद उसका परिवार बेहद गुस्से में है। उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही है। इसी को लेकर परिजन शवगृह के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

सदर थाना हिसार के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि पवन कुमार की शिकायत के आधार पर मोनिका, रोहताश, उसकी पत्नी ऊषा, मोनिका का पिता संतलाल, भाई राजेश और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था जिस्मों का धंधा, पुलिस बनी कस्टमर, उसके बाद हुआ ये