Haryana news: फरीदाबाद-पलवल KMP एक्सप्रेसवे का काम जल्द होगा शुरू, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। फरीदाबाद-पलवल KMP एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे अगस्त 2025 तक तैयार हो सकता है। इसके शुरू होने के बाद लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। खासकर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वालों को इससे राहत मिलेगी।
90% काम हो चुका है पूरा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस एक्सप्रेसवे का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। सिर्फ 9 किलोमीटर का हिस्सा बाकी है जो मीठापुर से DND (दिल्ली नोएडा डायरेक्ट) फ्लाईवे तक है। इस हिस्से में रोड को ऊंचा यानी एलिवेटेड बनाया जा रहा है। इसके लिए कई जगहों पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: गुरुग्राम के 10 गांवों को मिली बड़ी सौगात, 13 करोड़ रुपये का बजट पास
चार बड़े स्थानों पर जरूरी काम
बचे हुए हिस्से में चार मुख्य जगहों कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड, मजेंटा मेट्रो लाइन, कालिंदी कुंज के पास मेट्रो लाइन और आगरा नहर पर काम होना है । इन जगहों पर गार्डर और पुल बनाने के लिए ट्रैफिक और मेट्रो को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। इसके लिए NHAI ने अनुमति मांगी है।
एलिवेटेड रोड से मिलेगा डायरेक्ट कनेक्शन
यह 9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड शाहीन बाग के पास ड्रेन के किनारे से होकर DND तक पहुंचेगा। इसके बाद यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगी। इससे राजस्थान के दौसा तक जाना आसान हो जाएगा।
पिलर्स का काम भी पूरा
इस हिस्से में पिलर और पिलर कैप्स पहले ही लगाए जा चुके हैं। अब गार्डर रखने का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले मजेंटा मेट्रो लाइन के पास गार्डर रखे जा रहे हैं। इसके बाद अप्रैल तक आगरा नहर और कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड पर गार्डर लगाए जाएंगे।
लोगों को मिलेगी राहत
यह एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद फरीदाबाद और पलवल के लोग आसानी से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जा सकेंगे। इससे कालिंदी कुंज पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। यह रास्ता काफी तेज और आसान होगा। वाहन बिना रुके तेजी से स्पीड बढ़ा सकेंगे।
अंतिम चरण में है काम
अब यह प्रोजेक्ट अपने आखिरी चरण में है। NHAI की योजना है कि अगस्त 2025 तक पूरा निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए और लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके शुरू होते ही दिल्ली से राजस्थान के दौसा तक का सफर बिना किसी रुकावट के किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: सीएम ने दिया आदेश, पंचायतों की जमीन खरीदेगी सरकार, जानें पूरी खबर