top haryana

Haryana news: सीएम ने दिया आदेश, पंचायतों की जमीन खरीदेगी सरकार, जानें पूरी खबर

Haryana news: अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है, वहां की जमीन को सरकार कलेक्टर रेट (सरकारी दर) पर खरीदे...
 
सीएम ने दिया आदेश, पंचायतों की जमीन खरीदेगी सरकार, जानें पूरी खबर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से एक अहम खबर सामने आई है। हरियाणा के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक साल 2025-26 में होने वाले पौधारोपण (पेड़ लगाने) के काम की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

मंत्री ने इस दौरान कहा कि नए पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी यह है कि जो पौधे पहले से लगाए गए हैं, उनकी देखभाल की जाए। उन्होंने कहा कि इन पौधों को बचाना, उन्हें पानी देना और सही पोषण देना सबसे जरूरी है ताकि वे एक दिन बड़े पेड़ बन सकें।

यह भी पढ़ें- Wheat Purchase 2025: हरियाणा में गेहूं की हुई ऐसी बरसात कि रिकॉर्ड भी भीग गया, सरकार ने खरीदे 3.22 लाख टन एक्स्ट्रा, मंडी बनी सोने की खान

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जिन पंचायतों के पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है, वहां की जमीन को सरकार कलेक्टर रेट (सरकारी दर) पर खरीदे। इस जमीन पर 'भूमि बैंक' (Land Bank) बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को जल्द तैयार करने को कहा गया है। मंत्री ने राज्य की नर्सरियों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि नर्सरियों में पौधों की सही देखभाल होनी चाहिए ताकि वे मजबूत और स्वस्थ बनें।

बैठक में जल संरक्षण पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि शिवालिक और अरावली जैसे पहाड़ी इलाकों में छोटे-छोटे बांध बनाए जा सकते हैं। इससे बारिश का पानी इकट्ठा होगा और भूजल स्तर भी सुधरेगा। यह काम कम खर्च में किया जा सकता है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर जिले में 5 से 100 एकड़ तक की जमीन चिन्हित की जाए, जहां ऑक्सीजन पार्क बनाए जा सकें। इन पार्कों में पीपल, नीम, बड़ जैसे पेड़ लगाए जाएंगे, जो हवा को साफ करने में मदद करेंगे। इससे लोगों को ताजा और शुद्ध हवा मिलेगी और पर्यावरण भी सुधरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण ऑक्सीजन पार्क जरूर बनना चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

मंत्री ने CAMPA (प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) के तहत चल रही योजनाओं और कामों की जानकारी भी ली। इस बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनीत गर्ग, श्री अतुल सिरसिकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: सावधान! हरियाणा के इन जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी