top haryana

Toll Plaza News: खेड़कीदौला टोल प्लाजा अब पंचगांव नहीं इस जगह पर होगा शिफ्ट, NHAI को मिली 28 एकड़ जमीन

Toll Plaza News: दिल्ली-एनसीआर से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है, पढ़ें पूरी खबर विस्तार से...
 
Toll Plaza
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर गुरुग्राम के मशहूर खेड़कीदौला टोल प्लाजा को अब पंचगांव नहीं बल्कि सहरावन गांव में शिफ्ट किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए 28 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली है और इस जमीन को लेकर अब आगे की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।

सहरावन गांव में मिलेगी टोल शिफ्टिंग की नई जगह

NHAI और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) की एक संयुक्त टीम ने हाल ही में सहरावन गांव का दौरा किया था। यहां NH-48 के दाईं ओर करीब 28 एकड़ खाली जमीन मिली है जो HSIIDC के अधीन है। इस जमीन पर किसी तरह का कानूनी विवाद नहीं है जिससे यहां टोल प्लाजा का निर्माण बिना किसी रुकावट के हो सकेगा।

किसानों ने मांगा दो हफ्ते का समय

इस चिन्हित जमीन पर अभी कुछ किसानों ने बाजरे की फसल बो रखी है। किसानों ने अधिकारियों से दो सप्ताह का समय मांगा है ताकि वे फसल काटकर जमीन खाली कर सकें।

इसके बाद HSIIDC जमीन की पैमाइश करवा कर इसे NHAI को सौंप देगा। प्रोजेक्ट अधिकारी योगेश तिलक ने जानकारी दी कि इस संबंध में मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है और अब जल्द ही सहरावन में टोल प्लाजा निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

पंचगांव में ग्रामीणों ने किया था विरोध

इससे पहले टोल प्लाजा को पंचगांव में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई थी। वहां निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो चुका था और एक कंपनी ने काम शुरू कर दिया था।

पंचगांव के ग्रामीणों ने टोल के खिलाफ जमकर विरोध किया। उनके विरोध को देखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप किया जिसके बाद पंचगांव में टोल शिफ्टिंग की योजना रद्द कर दी गई।

50 लाख रुपये का हुआ नुकसान

पंचगांव में काम रोकने की वजह से जिस कंपनी को टेंडर मिला था उसे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अब यह प्रोजेक्ट सहरावन गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां फिलहाल किसी प्रकार का विरोध नहीं है।