top haryana

Toll Plaza: इस जगह के टोल प्लाजा पर कैश लेन-देन बंद, अब सिर्फ FASTag से होगा टोल भुगतान

Toll Plaza: टोल प्लाजा पर अब कैश से टोल भुगतान की सुविधा नहीं रहेगी। इस नियम से टोल पर लगने वाले जाम को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
टोल प्लाजा
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: अगर आप गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर सफर करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर अब 1 मई 2025 से नकद यानी कैश से टोल टैक्स देना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब वहां पर टोल शुल्क का भुगतान सिर्फ FASTag के जरिए ही किया जा सकेगा।

30 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हुआ नया नियम
बंधवाड़ी टोल प्लाजा के प्रबंधन ने यह जानकारी दी है कि 30 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान की सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। यानी अब कोई भी वाहन चालक वहां कैश देकर टोल टैक्स नहीं चुका सकेगा। हालांकि कुछ समय के लिए UPI (फोन पे, गूगल पे आदि) से भी भुगतान की सुविधा दी जाएगी लेकिन प्राथमिकता FASTag को ही दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में किसानों के लिए धमाका, मिलेंगे इतने रुपये प्रति एकड़, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा

क्यों लिया गया यह फैसला?
टोल प्लाजा के मैनेजर अमित सिन्हा ने बताया कि हर दिन टोल पर लंबी कतारें लग जाती थीं, खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय (पीक ऑवर्स) में। इन कतारों की सबसे बड़ी वजह थी नकद लेन-देन, जिससे समय ज्यादा लगता था और जाम की स्थिति बन जाती थी। अब इस परेशानी को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

क्या करें वाहन चालक?
जिन वाहन चालकों के पास अब तक FASTag नहीं है, उन्हें तुरंत अपने वाहन पर FASTag लगवाने की जरूरत है। जिनके पास FASTag पहले से लगा हुआ है, उसमें बैलेंस नहीं है, वे अपना FASTag जल्द से जल्द रिचार्ज करवा लें। ऐसा न करने पर टोल प्लाजा पर एंट्री नहीं मिलेगी और जाम का सामना करना पड़ सकता है।

टोल कंपनी का संदेश
टोल ऑपरेटर कंपनी ने साफ किया है कि अब बंधवाड़ी टोल प्लाजा पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर शिफ्ट हो चुका है। कंपनी का कहना है कि इससे टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जल्दी निकलेगा, समय बचेगा और वाहन चालकों को जाम में फंसने से राहत मिलेगी।

क्या है FASTag?
FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है, तो टोल शुल्क सीधे आपके बैंक खाते या वॉलेट से कट जाता है। इससे समय की बचत होती है और रुकना नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, 75% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, यहां से चेक करें लिस्ट