top haryana

Today Weather: हरियाणा के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी करा अलर्ट

Today Weather: हरियाणा में मौसम विभाग ने इस जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, आइए जानें कहां-कहां होगी बारिश...
 
हरियाणा के इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
WhatsApp Group Join Now

Today Weather: हरियाणा समेत पूरे भारत में मानसून का दौर चल रहा है। जिसके कारण देश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आइए देश के किन-किन शहरों में जबरदस्त बारिश होने वाली है।

कैसा रहेगा देशभर में मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि देश के अलग-अलग शहरों में जैसे श्रीगंगानगर, पिलानी, ग्वालियर, प्रयागराज, रांची, डायमंड हार्बर मानसून ट्रफ फ़ाइल हुआ है। जिसके कारण भारी बारिश का दौर चल रहा है।

अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में अगले कुछ दिनों में मौसम विभगा ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ शहरों में मध्यम बारिश हो सकती है परंतु हिसार, हांसी, फतेहाबाद, मंडी आदमपुर, में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

Gogamedi Mela 2025: इस तारीख से शुरू होगा राजस्थान का प्रसिद्ध धार्मिक मेला, लाखों श्रद्धालु लगाएंगे धोक

इस भारी बारिश के कारण नरमे की फसल में नुकसान होने आसार है। किसान भाइयों को बारिश ज्यादा होने के कारण अपनी फसलों की चिंता सता रही है।

अन्य राज्यों में बारिश की स्थिति
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है। 

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 24 घंटे बाद वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है और उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Haryana News: हांसी में अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई, चेतावनी बोर्ड लगाए गए