top haryana

हरियाणा से दिल्ली का सफर अब और आसान! इस नए रूट पर बनेंगे 14 शानदार स्टेशन — जानिए कब और कहां खुलेंगे

हरियाणा-दिल्ली यात्रा करना हुआ आसान। यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस नए रूट पर बनेंगे 14 शानदार स्टेशन। इस प्रोजेक्ट के कारण हरियाणा में मेट्रो का नेटवर्क का और भी विस्तार होगा...
 
हरियाणा से दिल्ली का सफर अब और आसान! इस नए रूट पर बनेंगे 14 शानदार स्टेशन — जानिए कब और कहां खुलेंगे!
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा और दिल्ली के मेट्रो यात्रियों के लिए एक बाड़ी शानदार खबर सामने आई है। हरियाणा दिल्ली में कानेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई मेट्रो लाइन का विस्तार होने जा रहा है। इस संदर्भ में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने इस लाइन के पहले चरण का कार्य शुरू करने की घोषणा की है। कागजी कार्रवाई एवं टेंडर का कार्य पूरा होने के साथ ही इस निर्माण कार्य को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से शुरू किया जाएगा।

Also Read- Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, इस जिले में चलेगी मेट्रो, गांवों को मिलेगा शहर जैसा विकास

इसे पूरा वायडक्ट एलिवेटेड (viaduct elevated) में तैयार किया जाएगा जिसका मतलब की मेट्रो लाइन सड़क के ऊपर से जाएगी। इससे न केवल यातायात प्रभावित होगा, बल्कि यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। इस मेट्रो प्रोजेक्ट के अंदर हुड्डा सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक लगभग 15.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसके साथ साथ इस हरियाणा के नए मेट्रो रूट पर 14 शानदार आधुनिक मेट्रो स्टेशन भी बनेंगे।

आपको बता दें की इन नए हरियाणा के मेट्रो लाइन का रास्ता गुरुग्राम के अहम क्षेत्र जैसे सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-33, सेक्टर-37, सेक्टर-45, सेक्टर-46 (साइबर पार्क), सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार-6 और वसई से होकर निकलेगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के मुताबीत अप्रैल माह में कागज कार्रवाई पूरा होते ही टेंडर खोल जाएगा। हरियाणा की इस नई मेट्रो लाइन से दिल्ली-गुरुग्राम में काम के सिलसिले से जाने वाले यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। इसके साथ सरह हरियाणा में मेट्रो विस्तार से इलाके में व्यापारिक गतिविधि, रोजगार और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Also Read- Land Rules: भूमि अधिग्रहण नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इन मालिकों को वापिस मिलेगी जमीन