top haryana

हरियाणा में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, छह अफसरों पर गिरी गाज — जानिए कौन-कौन हुए चार्जशीट

एक बार फिर हरियाणा सरकार ने सकत कारवाई करते हुए 6 अफसरों को चार्जशीट किया है, जाने पूरा मामला 

 
हरियाणा में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, छह अफसरों पर गिरी गाज — जानिए कौन-कौन हुए चार्जशीट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने अवैध खनन के मामले में बडा कदम उठाते हुए छह अधिकारियों को चार्जशीट किया है| मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर राज्य में खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और यह कार्रवाई उसी निगरानी का परिणाम है|

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के 10 जिलों की होगी बल्ले बल्ले, नई टाउनशिप के चलते बढ़ेंगे जमीनों के दाम

कहां का है मामला?
आपको बता दें की यह मामला जिला नूंह के राव गांव से जुड़ा है, जहां नवंबर 2011 से जनवरी 2025 के बीच दिए गए खनन पट्टे में तय सीमा से अधिक खनन किए जाने की शिकायत मिली थी| शिकायत की जांच खनन एवं भू-विज्ञान विभाग ने की, जिसमें अवैध खनन की पुष्टि हो गई|

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई:
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, जिन अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  1. आर.एस. ठाकरान – सहायक खनन अधिकारी
  2. भूपेंद्र सिंह – खनन अधिकारी
  3. बी.डी. यादव
  4. राजेंद्र प्रसाद
  5. अनिल कुमार-2
  6. अनिल अटवाल

सरकार की मंशा साफ है – खनन में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जोरों शोरों से जारी रहेगी|

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के इन जोलों में घर बनाना हुआ बेहद आसान, योजना के तहत 4 सेक्टर का होगा निर्माण