Haryana News: हरियाणा के इन जोलों में घर बनाना हुआ बेहद आसान, योजना के तहत 4 सेक्टर का होगा निर्माण
top haryana

Haryana News: हरियाणा के इन जोलों में घर बनाना हुआ बेहद आसान, योजना के तहत 4 सेक्टर का होगा निर्माण

Haryana news: हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत इन जिलों में अब चार नए सेक्टर का निर्माण होने जा रहा है| इसके तहत अब लोगों को घर बनाने में और भी आसानी होगी...

 
Haryana News: हरियाणा के इन जोलों में घर बनाना हुआ बेहद आसान, योजना के तहत 4 सेक्टर का होगा निर्माण
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: खबर हरियाणा की है जहां सरकार ने हरियाणा के निवासियों का खुद के घर का सपना पूरा करने के लिए नए सेक्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है| आपको बता दें की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा सोनीपत और गोहाना में 4 नए सेक्टर बनाने जा रही है| इन सेक्टर के बनने के बाद आम जनता यहाँ अपने प्लॉट ले कर खुद का आशियाना बना सकेंगे| 

HSVP के अनुसार गोहाना आउर  सोनीपत में 2-2 सेक्टर बनाए जाएंगे| गोहाना में सेक्टर-13 और सेक्टर-16 बनाए जाएंगे, वहीं सोनीपत में सेक्टर-5 और सेक्टर-6 बसाए जाएंगे, जो दीवान फार्म के पास, बहालगढ़ रोड पर होंगे| इन चारों सेक्टर को बनाने के लिए विभाग द्वारा जमीन तय कर दी गई है और नक्शा भी बना लिया गया है|

यह भी पढ़ें- Hisar Railway News: लंबे समय के बाद मिली हिसार को दो नई रेलगाड़ियां, यात्रा करना हुआ आसान

लगभग 884 एकड़ भूमि के इसतमाल से चारों सेक्टर का मिरमान होगा जिसपर करीब 161.52 करोड़ रुपए का खर्च आएगा| गोहाना के सेक्टर-13 और 16 के लिए 429.13 एकड़ जमीन पर 90.89 करोड़ रुपये एवं  सोनीपत के सेक्टर-5 और 6 को बसाने के लिए 455.16 एकड़ जमीन पर 70.63 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है|

हरियाणा में बसाए जा रहे नए सेक्टरों में लोगों को केवल प्लॉट ही नहीं, बल्कि रहने के लिए जरूरी सभी आवश्यक सुविधाएं भी मिलेंगी| इनमें पक्की सड़कों का निर्माण, हरे-भरे पार्क, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था, सीवरेज नेटवर्क और बरसात के पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वॉटर लाइन जैसे इंतजाम शामिल हैं, ताकि भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो|

HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों के अनुसार, इन सेक्टरों के लिए ज़रूरी जमीन की पहचान कर ली गई है और परियोजना के बजट को भी मंजूरी मिल चुकी है| जैसे ही मुख्यालय से अंतिम अनुमति मिलती है, प्लॉट तैयार करने और सुविधाएं विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा|

सोनीपत स्थित HSVP के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि सोनीपत और गोहाना शहरों में सेक्टर बसाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं| लेआउट प्लान भी बनकर तैयार है और जल्द ही ज़मीन पर काम शुरू किया जाएगा|

इस पहल से हरियाणा के लोगों को न सिर्फ अपने सपनों का घर बनाने का मौका मिलेगा, बल्कि तेजी से उभरते इन शहरों में निवेश का भी सुनहरा अवसर मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे|

यह भी पढ़ें- Mock Drill: मॉक ड्रिल क्या है, क्यों जरूरी है और कैसे करें तैयारी, जानें सम्पूर्ण जानकारी