Sirsa News: सिरसा के राजेंद्र इंस्टीट्यूट में शानदार विदाई समारोह फेयरवेल फिएस्टा 2025 का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

Top Haryana, Sirsa News: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के फार्मेसी विभाग की ओर से गुरुवार को फेयरवेल फिएस्टा 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान परिसर में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन नरेश कुमार गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में सचिव पुलकित गुप्ता और मैडम मधु गुप्ता भी मौजूद रहीं।
प्रिंसिपल डॉ. संजीव कालरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद छात्रा साक्षी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।
चेयरमैन नरेश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है।
समारोह में विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीता और शीतल ने पारंपरिक पंजाबी भांगड़ा कर सभी का मन मोह लिया। पहले वर्ष के छात्र विशाल ने हरियाणवी डांस से माहौल को जोश से भर दिया।
इसके बाद फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। मानव और अनिल ने मधुर गीत गाकर सबको भावुक कर दिया वहीं देवांशु और केशव ने गिटार और बांसुरी की मधुर धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने लेज़ी डांस और निशा एंड ग्रुप ने हरियाणवी डांस पेश कर माहौल को और भी जिंदा बना दिया।
विदाई समारोह के मुख्य आकर्षण में से एक था मिस्टर और मिस फेयरवेल का चयन। इस अवसर पर विद्यार्थियों की पर्सनेलिटी, मंच पर प्रदर्शन और सहभागिता के आधार पर नवजोत को मिस्टर फेयरवेल और साक्षी को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। दोनों को मंच पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के छात्र दीपेश, हर्षिता, गीता, नवदीप, वंश और आर्यन ने मिलकर किया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. संजीव कालरा और काउंसलर एकता कालड़ा ने चतुर्थ वर्ष के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उन्हें अपने करियर की नई यात्रा शुरू करनी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जो ज्ञान संस्थान से लेकर जा रहे हैं उसका प्रयोग समाज की सेवा में करें।
कार्यक्रम में फार्मेसी और नर्सिंग विभाग के सभी शिक्षक, कुलविंद्र कौर, मंजू गर्ग सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। समारोह का समापन डॉ. कुलवंत सिंह द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।