top haryana

Haryana news: गुरुग्राम में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल

Haryana news: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बदमाशों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई...
 
गुरुग्राम में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: यह मुठभेड़ गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके में हुई जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े दो बदमाश नितिन और यशपाल घायल हो गए। दोनों को गोली उनके पैरों में लगी है। STF ने दोनों को घायल अवस्था में पकड़ा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

रेवाड़ी मुठभेड़ से जुड़ा है मामला

दरअसल, यह कार्रवाई सुबह रेवाड़ी जिले के भटेड़ा गांव में हुई एक मुठभेड़ से जुड़ी हुई है। वहां STF टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को बदमाशों से भिड़ंत के दौरान गोली लग गई थी। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

पूछताछ के बाद गुरुग्राम में ऑपरेशन

रेवाड़ी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि कुछ बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके में छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर STF की बहादुरगढ़ यूनिट ने इलाके में ऑपरेशन चलाया।

बदमाशों ने पहले की फायरिंग

बुधवार आधी रात को जब STF टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेरा, तो उन्होंने खुद को फंसा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में STF ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। इसके बाद STF ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया और अस्पताल भिजवाया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं दोनों बदमाश

STF के अधिकारियों के अनुसार घायल बदमाश नितिन और यशपाल हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कई संगीन मामलों में वांछित थे। वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजदीकी रोहित गोदारा के लिए काम करते थे। रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा से अपने गैंग को चला रहा है।

रेवाड़ी में पांच युवक हिरासत में

रेवाड़ी की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से पांच युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि गैंग से जुड़ी और जानकारी मिल सके। इस पूरे मामले में STF की कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि लंबे समय से ये गैंग राज्य में अपराध की घटनाओं में शामिल था।