top haryana

SBI Fixed Deposit Schemes: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इन स्पेशल FD स्कीमों से, पैसा कमाने का आसान तरीका

SBI Fixed Deposit Schemes: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निवेशकों और आकर्षक को आसान ब्याज दरों पर लाभ उठाने का लिए शानदार अवसर प्रदान किया हैं।

 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इन स्पेशल FD स्कीमों से, पैसा कमाने का आसान तरीका
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल FD स्कीम को शुरू किया है जिनकी पहली स्कीम का नाम है SBI अमृत वृष्टि और दूसरी स्कीम का नाम है SBI अमृत कलश। ये दोनो ही स्किमें सीमित समय अवधि के लिए शुरू की गई थी। इस खबर में जानते है कि दोनों स्कीमों में कितना ब्याज दर प्राप्त होगा और कितने समय तक इसमें निवेश कर सकते है।

SBI अमृत वृष्ट
SBI की यह एक स्पेशल FD स्कीम है जिसकी समय अवधि 444 दिनों की है और इसमें अलग अलग नागरिकों के लिए ब्याज दरें भी अलग-अलग हैं। जैसे आम ग्राहको के लिए 7.25% प्रति वर्ष ब्याज दर है। और सीनियर सिटीजन को 7.75% प्रति वर्ष ब्याज दर दी जाएगी। अब इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं।

इस योजना में अगर कोई सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये निवेश करता है तो उस व्यक्ति को 444 दिन के पश्चात लगभग 5 लाख 47 हजार 945 रुपये मिलेंगे। जिसमें 47 हजार 945 रुपये ब्याज शामिल होगा।

SBI अमृत कलश
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ये दूसरी स्पेशल FD स्कीम है जिसमें समय सीमा 400 दिन की है और इस स्कीम में भी ब्याज दरें अलग-अलग प्रकार से हैं। आम ग्राहकों को 7.10 फिसदी प्रति वर्ष ब्याज दर मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम में भी निवेश करने की अंतिम तारिख 31 मार्च 2025 तक ही है। 

SBI अमृत कलश स्कीम में कोई सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये का निवेश करता है। तो ऐसे में उस व्यक्ति को 400 दिन के बाद में लगभग 5 लाख 38 हजार 82 रुपये मिलेंगे। इसमें 38 हजार 82 रुपये ब्याज दर शामिल किया जाएगा।

SBI पैटर्न (SBI Patron)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अति-वरिष्ठ नागरिकों (80 साल या इससे अधिक उम्र) के लिए SBI पैटर्न नामक एक विशेष सावधि जमा योजना (Term Deposit Scheme) को शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में अधिक ब्याज प्रदान की जाएगी। यह निर्णय वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।