Haryana news: हिसार से रोहतक हाइवे की मरम्मत जल्द शुरू, लोगों को मिलेगा आरामदायक सफर

Top Haryana: यह हाइवे करीब 90 किलोमीटर लंबा है और इसकी मरम्मत का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस काम के लिए टेंडर जारी कर दिया है। मरम्मत का काम दो महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
175 करोड़ रुपये खर्च होंगे
इस मरम्मत कार्य पर लगभग 175 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पैसे से हाइवे पर नई तारकोल की परत बिछाई जाएगी और सड़कों पर बने गड्ढों को भरा जाएगा। इसके साथ ही हांसी शहर के बाहर बने 9 किलोमीटर लंबे बाईपास की भी मरम्मत की जाएगी। हाइवे की हालत कई जगहों पर काफी खराब हो चुकी है, जिससे गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इस जिले में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 6 महीने तक बिल में छूट
पुराने हाइवे की हालत खराब
हिसार से रोहतक का यह हाइवे साल 2016 में बनाया गया था। इसके साथ ही उसी समय हांसी बाईपास भी तैयार किया गया था। समय के साथ-साथ इस हाइवे की सड़क पर कई जगह तारकोल की परत उखड़ चुकी है। खासकर हांसी से आगे बढ़ते ही कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे गाड़ियों को चलाने में परेशानी हो रही है।
हादसों का खतरा
इस हाइवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। जब तेज रफ्तार में गाड़ी चल रही हो और अचानक सामने गड्ढा आ जाए, तो एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए NHAI ने इस हाइवे की मरम्मत करने का फैसला लिया है, ताकि सड़क पर चलना सुरक्षित और आसान हो सके।
वाहन चालकों को मिलेगी राहत
इस मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद वाहन चालकों को बहुत राहत मिलेगी। अब उन्हें गड्ढों से जूझना नहीं पड़ेगा और सफर ज्यादा आरामदायक हो जाएगा। खासकर जो लोग रोहतक होकर दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, उनके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें- Government housing scheme: दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी, सरकारी आवास योजनाओं में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण