Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ट्रेन टिकट बुकिंग के 5 नए नियम लागू

Top Haryana: ट्रेन से अगर आप सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने टिकट बुकिंग और यात्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया है।
इन नए नियमों का सीधा असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा। यदि आप बिना किसी रुकावट के सफर करना चाहते हैं तो इन नियमों को जरूर जान लें और उसी अनुसार अपनी तैयारी करें।
अकाउंट से ही होगा तत्काल टिकट बुक
रेलवे ने अब तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई से अब वही यात्री तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा। बुकिंग खुलने के पहले 10 मिनट तक केवल आधार लिंक अकाउंट वाले ही टिकट बुक कर सकेंगे।
इस दौरान रेलवे एजेंट कोई भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो जल्द ही उसे अपडेट करें।
15 जुलाई से OTP के बिना नहीं बुक होगा टिकट
रेलवे ने एक और सुरक्षा उपाय लागू किया है। 15 जुलाई से जब आप टिकट बुक करेंगे, तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को दर्ज किए बिना टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा। साथ ही रेलवे एजेंट बुकिंग विंडो खुलने के बाद 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं काट सकेंगे।
वेटिंग टिकट पर अब लगेगी सीमा
अब ट्रेन की हर क्लास में कुल सीटों के केवल 25% तक ही वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे। इससे ज्यादा वेटिंग नहीं मिलेगी। इससे उन यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है जो अंतिम समय में टिकट लेने की सोचते हैं। हालांकि, महिला और दिव्यांग यात्रियों को इस नियम से राहत दी गई है।
रिजर्वेशन चार्ट अब पहले बनेगा
पहले ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनता था लेकिन अब यह समय 8 घंटे पहले कर दिया गया है। इससे यात्रियों को वेटिंग टिकट कंफर्म हुआ या नहीं इसकी जानकारी पहले ही मिल जाएगी और उनके पास अन्य विकल्प चुनने का समय रहेगा। दोपहर 2 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट रात 9 बजे से पहले बन जाएगा।
किराया भी हुआ थोड़ा महंगा
रेलवे ने सफर को थोड़ा महंगा कर दिया है। 1 जुलाई से नॉन AC क्लास का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर और AC क्लास का 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।
यानी अगर आप 500 किलोमीटर का सफर करते हैं तो नॉन AC में 5 रुपए और AC में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। 1 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने पर यह बढ़ोतरी 10 से 20 रुपए तक हो सकती है।