Railway News: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगस्त में कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, जानें नया टाइम टेबल

Top Haryana: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है कि फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी रेलखंड पर दोहरीकरण (डबल ट्रैक) का काम किया जा रहा है।
इस काम के चलते अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशन पर मरम्मत और निर्माण कार्य चल रहा है। इसी वजह से 20 अगस्त से 29 अगस्त तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इस दौरान कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी जबकि कुछ का मार्ग बदला (डायवर्ट) जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
रद्द की गई ट्रेनें (20 से 29 अगस्त तक)
रेलवे ने बताया है कि निम्नलिखित ट्रेनें 20 अगस्त से 29 अगस्त तक पूरी तरह से रद्द रहेंगी।
फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19621), रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19620), भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस (14705), ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस (14706), रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस (19618) और मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617) यह ट्रेन 20, 22, 23, 25, 26 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
कुछ ट्रेनें पूरी तरह नहीं बल्कि आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617) यह ट्रेन 21, 24, 27 और 29 अगस्त को केवल मदार से फुलेरा तक ही चलेगी। इसके बाद का सफर रद्द रहेगा। पहले से ही रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनें (1 से 29 अगस्त तक)
रेलवे ने पहले ही कुछ ट्रेनों को अगस्त महीने के पूरे समय के लिए रद्द या रूट डायवर्ट किया है। फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस (19619) और रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस (19622) ये दोनों ट्रेनें 1 से 29 अगस्त तक रद्द रहेंगी।
दिल्ली-जैसलमेर (14087) और जैसलमेर-दिल्ली (14088) ये ट्रेनें रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर चलेंगी। चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस (22452) यह ट्रेन 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को बदले हुए मार्ग से चलेगी रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा। गोंडा-दौराई (19604) यह ट्रेन 26 अगस्त को रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर जाएगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करें। रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी स्टेशन से जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।
काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा लेकिन फिलहाल यात्रा में देरी या बदलाव के लिए तैयार रहें।