Railway News: खाटूश्याम और जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ये ट्रेनें

Top Haryana: रेवाड़ी-फुलेरा ट्रैक पर कुंड से अटेली तक लाइन के दोहरीकरण कार्य को पूरा कर लिया गया है। इसके बाद कई ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है। इस कदम से महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी और भिवानी से खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
बहाल की गई ट्रेनें
इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 09639/40, मदार-रोहतक एक्सप्रेस, 1 सितंबर से रोजाना चल रही है। यह ट्रेन रोहतक से दोपहर 01:20 बजे रवाना होकर रेवाड़ी, नारनौल, रींगस होते हुए रात 10:35 बजे मदार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं वापसी में मदार से सुबह 4:30 बजे चलकर 6:33 बजे रींगस, 8:40 बजे नारनौल, 10:40 बजे रेवाड़ी और 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी।
इसके अलावा भिवानी-जयपुर-ढेह का बालाजी ट्रेन भी 2 सितंबर से अपनी निर्धारित समय पर चल रही है। इस ट्रेन के संचालन से भिवानी और जयपुर से खाटूश्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत फायदा होगा।
खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन
साथ ही रेवाड़ी-रींगस खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन नंबर 09637/38, सितंबर में 3, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27 और 30 तारीख को चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09633 और 09634 भी 2, 3, 5, 6, 12, 13, 16, 19, 20, 26 और 27 सितंबर को चलेगी। इन ट्रेनों के समय पहले से निर्धारित रहेंगे। इसके अलावा ट्रेन नंबर 14087/88 भी रविवार से अप और डाउन दोनों दिशा में चलेगी।
स्थिति में असमंजस
इन ट्रेनों के पुनः संचालन को लेकर रेवाड़ी स्टेशन अधीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान गणेश शर्मा ने बताया कि उनके पास इन ट्रेनों के संचालन का आधिकारिक पत्र आ चुका है।
उनके अनुसार सितंबर महीने की शुरुआत से ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।