top haryana

Haryana News: हरियाणा रोडवेज यात्रियों के लिए राहत की खबर, रूट पर 172 रुपए सस्ता हुआ किराया

Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग की बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है...
 
हरियाणा रोडवेज
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana News: जींद डिपो के विशेषकर उन यात्रियों के लिए जो जींद से हल्द्वानी का सफर करते हैं। अब इस रूट पर सफर करना पहले से सस्ता हो गया है।

जींद से हल्द्वानी जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस का किराया 766 रुपए से घटाकर 594 रुपए कर दिया गया है यानी यात्रियों को अब 172 रुपए की सीधी बचत होगी। यह बदलाव उस समय आया है जब बस को फिर से उसके निर्धारित मार्ग पर चलाया जाने लगा है।

रूट डायवर्जन बना किराया बढ़ने की वजह

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उत्तराखंड और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई थीं। इसके चलते जींद से हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज बस को उसके निर्धारित मार्ग  बिजनौर के बजाय हरिद्वार होते हुए भेजा जा रहा था।

Breaking News: शिक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइंस, अब आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्कूल एक ही कैंपस में

इस वैकल्पिक मार्ग के कारण बस को लगभग 87 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी जिससे किराया बढ़कर 766 रुपए कर दिया गया था। हालांकि अब हालात सामान्य हो गए हैं और बस को फिर से बिजनौर वाले मार्ग से चलाया जा रहा है।

जींद डिपो के अधिकारियों के अनुसार, वाया बिजनौर रूट से बस को कुल 434 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि हरिद्वार वाले रूट से यह दूरी 521 किलोमीटर हो जाती थी।

यात्रियों को मिली बड़ी राहत

रूट सामान्य होते ही बस को फिर से अपने पुराने रूट से चलाया जाने लगा है, जिससे यात्रियों को न केवल समय की बचत हो रही है बल्कि किराये में भी बड़ी राहत मिली है।

अब हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को फिर से 594 रुपए ही देने होंगे, जो पहले इस रूट का सामान्य किराया था। हरियाणा रोडवेज की इस पहल की यात्रियों द्वारा सराहना की जा रही है क्योंकि इससे न केवल जेब पर बोझ कम हुआ है बल्कि यात्रा भी पहले की तरह सुविधाजनक हो गई है।

कटरा के लिए भी जल्द शुरू होगी सेवा

जींद डिपो के अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जींद से कटरा जाने वाली बस इस समय जम्मू तक ही संचालित हो रही है। कटरा की ओर जाने वाले मार्ग पर अभी भी भूस्खलन की समस्या बनी हुई है।

जिस कारण बस को फिलहाल वहां तक नहीं भेजा जा रहा है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे यह सेवा फिर से कटरा तक शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपडेट अवश्य ले लें।