top haryana

Rail Corridor: हरियाणा से लेकर इस राज्य तक बनेगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Eastern Orbital Rail Corridor: हरियाणा से लेकर उत्तरप्रदेश तक 135 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर बनने जा रहा है। आइए जानें किस-किस रेल लाइन से इसका जुड़ाव किया जाएगा। 
 
हरियाणा से लेकर इस राज्य तक बनेगा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दोनों राज्यों को जोड़ने वाला Eastern Orbital Rail Corridor (EORC) अब जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है। इस रेल प्रोजेक्ट का रास्ता (alignment) तय कर दिया गया है। 

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें दो विकल्पों में से एक पर सहमति बनी और तय किया गया कि यह रेल लाइन Eastern Peripheral Expressway (EPE) के बाहर से होकर निकाली जाएगी, जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

135 किलोमीटर लंबा होगा ये रेल कॉरिडोर

EORC को हरियाणा के पहले से प्रस्तावित Orbital Rail Corridor का विस्तार माना जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई करीब 135 किलोमीटर होगी, जिसमें हरियाणा में 48 किमी और उत्तर प्रदेश में 87 किमी रेल लाइन बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा सरकार का तोहफ़ा, कर्मचारियों को मिलेगा इस स्कीम फायदा, मुख्यमंत्री सैनी का ऐलान

यह रेल लाइन हरियाणा के पलवल से शुरू होकर सोनीपत तक जाएगी। इस बीच रास्ते में उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) और हरियाणा के फरीदाबाद व सोनीपत जैसे जिले आएंगे।

तेज रफ्तार से चलेगी ट्रेन

इस रेल कॉरिडोर पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं माल ढोने वाली ट्रेनों (फ्रेट ट्रेन) की अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसका मतलब यह है कि लोगों और सामान की आवाजाही पहले से कहीं तेज और आसान हो जाएगी।

दिल्ली का ट्रैफिक होगा कम

EORC प्रोजेक्ट से दिल्ली के रेल नेटवर्क पर भीड़ कम होगी। दिल्ली के आसपास के उद्योगों को हरियाणा और यूपी के इन नए क्षेत्रों में शिफ्ट करना आसान हो जाएगा।
यह प्रोजेक्ट न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप और यूपी के कृषि केंद्रों (जैसे बागपत, गाजियाबाद, नोएडा) को सीधे और तेज कनेक्शन देगा। यानी गांवों और शहरों को जोड़ने वाली यह एक बड़ी योजना होगी।

किस-किस रेल लाइन से होगा जुड़ाव?

  • दिल्ली-अंबाला लाइन (हरसाना कलां, सोनीपत)
  • दिल्ली-सहारनपुर लाइन (सुनहेरा, बागपत)
  • दिल्ली-मेरठ लाइन (मुरादनगर, गाजियाबाद)
  • दिल्ली-मुरादाबाद लाइन (डासना, गाजियाबाद)
  • दिल्ली-कानपुर लाइन (दनकौर, नोएडा)
  • दिल्ली-खुर्जा DFC लाइन (दनकौर, नोएडा)
  • दिल्ली-मथुरा लाइन (पलवल और असोती, हरियाणा)
  • वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (न्यू परिथाला, पलवल)

जेवर एयरपोर्ट से भी होगा लिंक

इस प्रोजेक्ट को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए चोला (बुलंदशहर) से लेकर रुंधी (हरियाणा) तक लगभग 98.8 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन प्रस्तावित की गई है। इसका DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बन चुका है। यह लाइन चोला से दनकौर होते हुए ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से जुड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के इन 7 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी, हर सुविधा पर होगी डिजिटल नजर