top haryana

New Flyover: हरियाणा में इस जगह बनेगा 100 करोड़ की लागत से नया फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगी राहत

New Flyover: हरियाणा में रह रहें लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सरकार ने राज्य में 100 करोड़ की लागत से नया फ्लाईओवर बनाने जा रही है, आइए जानें पूरी खबर...
 
नया फ्लाईओवर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में लगातार सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। अब धारूहेड़ा शहर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक नया फ्लाईओवर बनने जा रहा है, जिससे वहां के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और सड़क हादसे भी कम होंगे।

कहां बनेगा फ्लाईओवर?
यह फ्लाईओवर धारूहेड़ा के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक और सालावास कट पर बनाया जाएगा। इन दोनों जगहों पर गाड़ियों की भारी आवाजाही रहती है, जिससे आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। अब इन समस्याओं को खत्म करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा सरकार देगी इन बच्चों को हर महीने 1850 रुपये पेंशन, जानिए कैसे करें आवेदन

कितनी लागत आएगी?
इस प्रोजेक्ट पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस फ्लाईओवर के साथ-साथ हाईवे पर ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जाएगा, ताकि बारिश के समय पानी भरने की समस्या ना हो। NHAI ने इस काम के लिए एक कंपनी को टेंडर दे दिया है, जिसे यह प्रोजेक्ट 2 साल में पूरा करना होगा।

कब तक बनेगा फ्लाईओवर?
फ्लाईओवर का काम जल्दी शुरू किया जाएगा और इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। काम पूरा होते ही इस इलाके के लोगों को बड़ा फायदा होगा। खासकर हीरो चौक और सालावास कट के पास अब गाड़ियों की लम्बी कतारें नहीं लगेंगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

क्यों जरूरी था फ्लाईओवर?
हीरो चौक और सालावास कट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है। बड़ी गाड़ियां, ट्रक और आम वाहन यहां दिन-रात चलते रहते हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। अभी तक वहां बैरिकेड्स लगाकर कट को बंद किया गया है ताकि हादसे रोके जा सकें। लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं था।

अब फ्लाईओवर बनने के बाद वहां की यातायात व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएगी। ट्रैफिक आसानी से ऊपर से निकल जाएगा और नीचे से स्थानीय वाहन अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगे।

और कहां बनेंगे फ्लाईओवर?
एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर प्रकाश तिवारी के अनुसार, हीरो चौक और सालावास कट के अलावा, पंचगांव और राठीवास कट पर भी फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इन सभी जगहों पर टेंडर जारी कर दिए गए हैं और काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बनेंगे तीन नए एक्सप्रेसवे, सफर होगा आसान और तेज