top haryana

Haryana news: हरियाणा में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के हजारों मौके

Haryana news: हरियाणा में रहने वालें युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य में जल्द ही सुजुकी का नया प्लांट लगने जा रहा है। जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, आइए जानें इसके बारें में विस्तार से...
 
हरियाणा में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के हजारों मौके
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है। अब राज्य में नौकरी और उद्योग के नए अवसर खुलने जा रहे हैं। जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी हरियाणा के सोनीपत जिले में खरखौदा IMT (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) में अपना नया प्लांट लगाने जा रही है। इससे न केवल हरियाणा का विकास होगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कहां बनेगा प्लांट?

सुजुकी कंपनी ने खरखौदा IMT में 100 एकड़ जमीन खरीदी है। इसी जमीन पर कंपनी अब अपना टू-व्हीलर वाहन (बाइक और स्कूटर) बनाने का प्लांट तैयार करने जा रही है। प्लांट के निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पहले चरण में जमीन की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है ताकि आगे का निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें- Haryana News: HCS भर्ती घोटाला, 23 साल बाद आएगा बड़ा फैसला, 8 मई को हाईकोर्ट की आखिरी सुनवाई

मारुति के बाद दूसरा बड़ा निवेश

खरखौदा का यह इलाका अब ऑटोमोबाइल हब बनता जा रहा है। इससे पहले मारुति कंपनी ने यहां 800 एकड़ जमीन पर एक बड़ा प्लांट लगाना शुरू किया है। अब सुजुकी का भी प्लांट बनने से यह इलाका तेजी से विकसित होगा। यूनो मिंडा कंपनी भी 95 एकड़ में अपना प्लांट बना रही है। ये सभी बड़े निवेश इस बात का संकेत हैं कि खरखौदा अब हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक बनने जा रहा है।

रोजगार के नए अवसर

HSIIDC (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के एस्टेट ऑफिसर नरेश रोहिल्ला ने बताया कि सुजुकी ने अपने प्लांट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भूमि पूजन के बाद आधारभूत ढांचा (जैसे सड़क, बिजली, पानी आदि) तैयार किया जाएगा और फिर तेजी से प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि खरखौदा अब एक बड़ा ऑटोमोबाइल केंद्र बन रहा है। मारुति और सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड्स के आने से यहां बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, इससे आसपास के क्षेत्रों की भी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

हरियाणा के विकास की ओर एक और कदम

इस तरह के निवेश से न केवल प्रदेश की औद्योगिक ताकत बढ़ेगी, बल्कि यहां के लोगों को घर के पास ही अच्छी नौकरियां मिलेंगी। इससे पलायन भी रुकेगा और हरियाणा में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। सरकार की कोशिश है कि और भी बड़ी कंपनियों को यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि राज्य को ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा केंद्र बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें- Rules change: 1 मई से आपकी जेब पर सीधा असर, जानिए ये 5 बड़े बदलाव