Namo Bharat Train: इन दो राज्यों के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, हरियाणा के लोगों को भी होगा बड़ा फायदा

Top Haryana: दिल्ली से अलवर के बीच जल्द ही 'नमो भारत' ट्रेन दौड़ने वाली है। इस ट्रेन का मकसद लोगों को तेज और पर्यावरण के अनुकूल सफर की सुविधा देना है।
इस ट्रेन को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के तहत बनाया जा रहा है जो दिल्ली से लेकर राजस्थान के अलवर तक चलेगी। इस प्रोजेक्ट से हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेड़ा जैसे क्षेत्रों के लोगों को भी सीधा फायदा होगा।
उद्योग विहार में स्टेशन को लेकर असमंजस
कॉरिडोर के लिए ज्यादातर स्टेशनों की जगह तय कर दी गई है लेकिन उद्योग विहार के शंकर चौक पर स्टेशन बनाने को लेकर विवाद है। NCRTC ने यहां स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन HSIIDC ने इसे ट्रैफिक के दबाव के चलते मंजूरी नहीं दी है।
HSIIDC का कहना है कि शंकर चौक पर पहले से ही भारी ट्रैफिक रहता है और अगर यहां स्टेशन बना तो ट्रैफिक और बिगड़ सकता है।
स्टेशन के लिए नई जगह की तलाश
अब स्टेशन के लिए शंकर चौक के पास ही किसी और जगह को तलाशा जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है, जो 10 दिन में फैसला लेगी। इसके बाद स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
गति और सुविधाएं
‘नमो भारत’ ट्रेनें इस कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ेंगी, जबकि औसतन रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हर 10 मिनट में एक ट्रेन उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस ट्रेन को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने की भी योजना है, खासकर हीरो होंडा चौक और साइबर सिटी जैसे प्रमुख इलाकों में।
बेसिक काम हो चुका है पूरा
इस प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी की जांच, बिजली के टावरों को शिफ्ट करना, पाइपलाइन, सीवर और टेलीफोन लाइनों की जानकारी जैसी ज़रूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। अब सिर्फ स्टेशन की जगह तय होने की देर है। इसके बाद केंद्र सरकार निर्माण कार्य शुरू करने की मंजूरी दे देगी।
फायदे
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से NCR में ट्रैफिक और आबादी का दबाव कम होगा। लोग दिल्ली में रहने की बजाय अलवर तक भी रहना पसंद करेंगे क्योंकि ट्रैवल करना आसान और तेज़ हो जाएगा। साथ ही हरियाणा के कई जिलों को भी तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।