top haryana

Haryana news: हरियाणा बिजली विभाग में आधे से ज्यादा पद खाली, हारट्रोन और HKRN के जरिए मिलेगी नौकरी

Haryana news: हरियाणा बिजली विभाग में आधे से ज्यादा पद खाली है। सरकार ने इन पदों को भरने के लिए अब हारट्रोन और HKRN की मदद लेगी, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
हरियाणा बिजली विभाग में आधे से ज्यादा पद खाली
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में बिजली की मांग शुरू से ही ज्यादा रही है लेकिन बीते कुछ सालों में यह मांग और भी तेज हो गई है। जिसके अनुसार बिजली विभाग में इस व्यवस्था को संभालने के लिए उनके पास कर्मचारी ही नहीं है। हरियाणा के बिजली विभाग में आधे से ज्यादा पद खाली पड़े है। 

हरियाणा के उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHVBN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में क्रमश: 40 हजार 294 और 21 हजार 575 पदों को ही भरा गया है। जबकि इन दोनों विभागों में 18 हजार 769 पद खाली पड़े है।

लगातार हो रहा है इजाफा
हरियाणा में बिजली विभाग की हालत ये है की बिजली वितरण व्यवस्था केवल आधी मैनपावर से ही चल रही है। हरियाणा बिजली विभाग के अनुसार UHBVN में 17 हजार 956 मंजूर हुए पदों में 10 हजार 564 पदों को ही भरा गया है।

जबकि DHBVN में मंजूर हुए 22 हजार 338 पदों में से 11 हजार 11 कर्मचारी ही विभाग में काम कर रहें है। बात करें दक्षिण हरियाणा के तो यहां पर हर दो में से एक पद खाली पड़ा है।

समाधान में देरी
बिजली विभाग में आधे खाली पदों के कारण लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो प रहा है। जिस कारण अब सरकार ने फैसला लिया है इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हारट्रोन और HKRN के जरिए इन सभी खाली पदों को भरा जाएगा।

सरकार ने यह सराहनीय कदम उठाते हुए अधिकारियों को आदेश दे दिया है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जाए। विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।