Haryana News: हरियाणा में शुरू हुआ भारत का पहला हाईटेक टोल प्लाजा, अब न रुको, न लाइन में लगो, सफर होगा और भी तेज
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में अब सफर और भी स्मार्ट हो गया है| 9,000 करोड़ की लागत से तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे; IGI एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी...

Top Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में अब सफर और भी स्मार्ट और हाईटेक हो गया है| द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर हरियाणा राज्य का दूसरा मानव रहित यानि बिना स्टाफ वाला टोल प्लाजा तैयार हो चुका है| नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसे दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बजघेड़ा (Bajghera) के पास स्थापित किया है| इसका संचालन जल्द शुरू किया जाएगा|
इसके साथ ही गुरुवार से एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक बनी नई टनल को ट्रायल रन के लिए खोला जा रहा है, जिससे लोगों को बेहतर और तेज रूट मिलेगा|
Also Read- Haryana news: हरियाणा में इस जगह बनेगें नए सब-स्टेशन, सरकार ने दिया आदेश
टोल टैक्स कैसे कटेगा? जानिए हाईटेक सिस्टम की पूरी डिटेल
इस टोल प्लाजा पर कोई बूथ नहीं होगा, न ही कर्मचारी| वाहन जैसे ही 50 मीटर की दूरी पर पहुंचेगा, वहां लगे सेंसर फास्टैग (FASTag) से सीधा टोल टैक्स काट लेंगे| यह सब एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होगा|
- बूम बैरियर नहीं, सेंसर से कंट्रोल- पारंपरिक बूम की जगह अब सेंसर युक्त बैरियर होंगे, जो गाड़ी आते ही अपने आप खुल जाएंगे|
- हर गाड़ी की बनेगी यूनिक आईडी- हाईवे पर चढ़ते ही वाहन की एक यूनिक पहचान (ID) जनरेट होगी, जिससे आगे चलकर बिना फास्टैग भी टोल कट सकेगा|
- 50 मीटर की रेंज वाले कैमरे और सेंसर- हर लेन में हाई-रिजोल्यूशन कैमरे लगे होंगे, जिनकी रेंज 50 मीटर है| यानी बिना शुल्क चुकाए कोई वाहन नहीं निकल पाएगा|
- कंट्रोल रूम में इंजीनियर तैनात- किसी तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी|
- फिलहाल कुछ समय तक कैश लेन भी चालू रहेंगी, लेकिन जल्द ही यहां सब कुछ पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित होगा|
द्वारका एक्सप्रेसवे की 5 बड़ी खासियतें
1. दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ेगा- 29 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर (Mahipalpur) को खेड़की दौला (Kherki Daula) से जोड़ता है – जिसमें 18.9 किमी हिस्सा हरियाणा में और 10.1 किमी दिल्ली में है|
2. IGI एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी- एक्सप्रेसवे द्वारका सेक्टर-21 रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से सीधे जुड़ता है|
3. भारत की पहली 8-लेन एलिवेटेड रोड- 21.4 किमी हिस्सा एलिवेटेड है| गुरुग्राम में 8-लेन का फ्लाईओवर सिंगल पिलर पर बना है| इसमें 3.6 किमी लंबी और 8-लेन की टनल IGI एयरपोर्ट तक जाती है, जो देश में सबसे लंबी और चौड़ी है|
4. स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर- 20+ फ्लाईओवर और पुल, 2 रेलवे अंडरपास, 11 वाहन अंडरपास, 20 पैदल क्रॉसिंग और 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक शामिल है|
5. ₹9,000 करोड़ की लागत- इस हाईटेक प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण, निर्माण और आधुनिक तकनीक पर कुल लागत 9,000 करोड़ रुपए आई है|
क्या होगा फायदा?
ट्रैफिक कम, सफर आसान- यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (NH-48) का बेहतर विकल्प बनेगा और 30-50% ट्रैफिक घटेगा|
समय की जबरदस्त बचत- द्वारका से मानेसर तक का सफर सिर्फ 15 मिनट में और मानेसर से IGI एयरपोर्ट सिर्फ 20 मिनट में तय होगा|
रियल एस्टेट और रोजगार को बूस्ट- सेक्टर 104, 106, 109 जैसे इलाकों में प्रॉपर्टी की मांग बढ़ेगी| उद्योगों और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा|
हरियाणा में शुरू हुआ ये स्मार्ट हाईटेक फुली ऑटोमैटिक टोल प्लाजा देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजिटल फ्यूचर की एक झलक है| समय की बचत, पारदर्शिता और तकनीक के स्मार्ट इस्तेमाल से ये मॉडल आने वाले समय में कई और हाईवे पर लागू हो सकता है|
Also Read- Haryana News: हरियाणा में इन लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, मिलेगा पैसा वापिस, बस करना होगा ये काम