IGNOU New Course: IGNOU लेकर आया ऑनलाइन सैंड आर्ट कोर्स, भारत की कला को मिलेगा नया आयाम

Top Haryana, New Delhi: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) हमेशा से ही छात्रों को घर बैठे पढ़ाई करने का मौका देता आया है। अब इग्नू एक बेहद खास और नया कोर्स लेकर आया है जो भारत में पहली बार शुरू हो रहा है।
यह कोर्स है ऑनलाइन सैंड आर्ट कोर्स जिसे विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित सुदर्शन पटनायक के साथ मिलकर शुरू किया गया है।
अब ऑनलाइन सीखें रेत से कला बनाना
IGNOU का यह सैंड आर्ट कोर्स SWAYAM नामक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। यानी कि जो भी छात्र या कला में रुचि रखने वाले लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं वे बिना कोई फीस दिए इसमें भाग ले सकते हैं।
यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन होगा और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों चीजें शामिल होंगी।
दो तरह के कोर्स होंगे उपलब्ध
Introduction to Sand Art (सैंड आर्ट का परिचय) और Principles & Formats of Sand Art (सैंड आर्ट के सिद्धांत और प्रारूप) यह कोर्स 12 हफ्ते यानी लगभग 3 महीने का होगा। कोर्स खत्म होने के बाद सभी सफल छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
15 सितंबर तक करें आवेदन
जो छात्र इस कोर्स में भाग लेना चाहते हैं, वे 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र SWAYAM के आधिकारिक वेबसाइट onlinecourses.swayam2.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो कोर्स के दौरान दी गई इंटर्नल और एक्सटर्नल असेसमेंट (आंतरिक और बाह्य मूल्यांकन) को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
भारत की कला को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच
IGNOU की कुलपति ने कहा कि यह कोर्स भारत की पारंपरिक कला को डिजिटल शिक्षा और स्किल के साथ जोड़ने की एक पहल है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पेश किया गया है जिसका उद्देश्य भारतीय कला, संस्कृति और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।