Hisar Railway News: लंबे समय के बाद मिली हिसार को दो नई रेलगाड़ियां, यात्रा करना हुआ आसान
top haryana

Hisar Railway News: लंबे समय के बाद मिली हिसार को दो नई रेलगाड़ियां, यात्रा करना हुआ आसान

Hisar Railway News: लंबे समय के इंतजार के बाद हिसार को मिल ही गई 2 नई रैलगाड़ी| इन नई रेल्वे की सुविधाओं के कारण अब सफर करना होगा आसान, जानिए कहाँ की मिली है कानेक्टिविटी...

 
Hisar Railway News: लंबे समय के बाद मिली हिसार को दो नई रेलगाड़ियां, यात्रा करना हुआ आसान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Hisar Railway News: हिसार शहर हरियाणा को दो नई रेल गाड़ियों की सुविधा मिली है| इन नई 2 रैल के कारण अब हिसार से चंडीगढ़ और गुरुग्राम के लिए ट्रेन चलेंगी| हिसार की जनता इन दोनों रूटों पर बहुत लंबे समय से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे| 1966 में हरियाणा की राज्य का दर्ज मिलने के बाद से हिसार को डायरेक्ट चंडीगढ़ और गुरुग्राम (गुड़गाँव) से रेल्वे लाइन जोड़ने की मांग लगातार उठाई जा रही थी| 

Also Read- Aaj Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में मौसम का हाल, कहां होगी बारिश और कहां लू का अलर्ट

शहर की मोजूदा विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल इन दोनों ट्रेनों को हिसारवासियों के लिए सुविधाजनक बताते हुए कहा कि वे लगातार रेल्वे अधिकारियों के कान्टैक्ट में थीं| इन दोनों रेल्वे के चलने से चंडीगढ़ और गुरुग्राम समेत बहुत से शहर हिसार वासियों के बेहतर संपर्क बनेंगे और रोजगार, शिक्षा अथवा स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान होगी| रेल्वे विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबीत इन दोनों ही ट्रेनों के संचालन की तारीख की सूचना जल्द जारी की जाएगी|

रेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा जारी सूचना के अनुसार, अब ट्रेन संख्या 64563-64 जो अब अंदोरा से अंबाला कैंट तक चंडीगढ़ मार्ग से चलती है, उसे तेज रफ्तार (Fast Train) का दर्जा दिया गया है और इसका सफर हिसार के रायपुर तक बढ़ा दिया गया है| ट्रेन संख्या 64564 दोपहर 3 बजे अब अंदोरा से रवाना होकर अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, जाखल, उकलाना और बरवाला होते हुए रात 1:05 बजे रायपुर (हिसार) पहुंचेगी| वहीं ट्रेन संख्या 64563, रात 2:25 बजे रायपुर (हिसार) से चलकर सुबह 7:20 बजे अंबाला कैंट और फिर दोपहर 12:40 बजे अब अंदोरा पहुंचेगी|

आपको बता दें की सरकार ने दिल्ली से रेवाड़ी के रास्ते गुरुग्राम होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 54085-86 को फास्ट पैसेंजर का दर्जा देते हुए अब इसे हिसार के सातरोड स्टेशन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है| ट्रेन संख्या 54085 सुबह 7 बजे दिल्ली से रवाना होकर 9:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी और फिर अपने सफर को जारी रखते हुए दोपहर 1:35 बजे सातरोड स्टेशन पहुंचेगी| इसके बाद वापसी में ट्रेन संख्या 54086, दोपहर 2:10 बजे सातरोड से चलकर शाम 5:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी और आखिर में रात 9 बजे हिसार पहुंचेगी| यह ट्रेन अपने रास्ते में रेवाड़ी से होकर जाटुसाना, कोसली, झारली, चरखी दादरी, भिवानी, बवानी खेड़ा और हांसी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी और अंत में सातरोड पहुंचेगी|

Also Read- Haryana news: किसानों के लिए खुशखबरी, इन 17 जिलों में जारी हुआ मुआवजा, साथ मे मिलेगी ये चीजें मुफ्त