top haryana

Haryana Update: हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दी बड़ी सौगात, इस जिल में दौड़ेगी डबल डेकर बसें

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने डबल डेकर बसों को शुरू करने की मंजूरी दे दी हैं।
 
 हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दी बड़ी सौगात
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के परिवहन तंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार काफी तेजी से काम कर रही हैं। इसी को जारी रखते हुए अम्बाला छावनी में जल्द ही देश-विदेश के बड़े शहरों की तर्ज पर ओपन और डबल डेकर की बसें चलेंगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह जानकारी खुद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने साझा की है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा भी अब किसी से कम नहीं हैं। प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए काफी तेज गति से काम कर रही है। सरकार ने अब अंबाला में डबल डेकर की बसें शुरू करने की योजना तैयार की हैं। इसी के आधार पर यहां पर इस तरह की सेवा को शुरू किया जाएगा।

यह योजना लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उनकी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने का काम करेगी। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमेशा शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हो। 

उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि अम्बाला छावनी में देश- विदेश के बडे-बड़े और मैट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर ओपन और डबल डेकर बस चलाने की योजना सरकार ने तैयार की है जोकि पर्यटकों को यहां के शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर, रानी का तालाब आदि कई जगहों का भम्रण करवाएगी। 

उन्होंने कहा कि अंबाला में बहुत से ऐसी जगह है जहां पर बाहर के लोग घुमने के लिए आते हैं। अंबाला का सुभाष पार्क आज अम्बाला का ही नहीं बल्कि हरियाणा में आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

विज ने कहा कि यहां पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस बारें में कमेटी के सदस्यों और अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए इस पार्क में टॉय ट्रेन और हॉट एयर बैलून चलाने की सुविधा भी प्रारंभ की जाए। इससे यहां पर आने वाले बच्चे भी मंनोरंजन कर सके। विज ने कहा कि इस तरह की बसों की सेवा जिले के लोगों को जल्द ही दी जाएगी। विज ने कहा कि इस प्रकार की सेवा को शुरू करने के बाद में यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।