top haryana

Haryana news: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिला नया प्रधान, जानें किसको मिली जिम्मेदारी

Haryana news: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को उसका नया प्रधान मिल गया है, आइए जानें इस बार किसको सौंपी गई है यह जिम्मेदारी...
 
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिला नया प्रधान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) को आज नया प्रधान मिल गया है। जगदीश सिंह झींडा को सर्वसम्मति से कमेटी का प्रधान चुना गया है। उनके साथ ही सिरसा जिले के रानियां गांव से आने वाले अंग्रेज सिंह को महासचिव बनाया गया है।

यह बैठक कुरुक्षेत्र स्थित गुरुद्वारा छठी पातशाही के मुख्य कार्यालय में हुई। दोपहर करीब 12 बजे कमेटी के सदस्यों की बैठक दीवान हॉल में शुरू हुई, जो करीब दो घंटे चली। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के बाद जगदीश सिंह झींडा को प्रधान बनाए जाने पर सहमति बन गई। इसके साथ ही जोगा सिंह को प्रोटेम चेयरमैन से स्थायी चेयरमैन बना दिया गया।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बड़ी सौगात, इस रेलवे स्टेशन का हुआ उद्घाटन

झींडा को प्रधान बनाए जाने पर सभी सदस्य खुश नहीं थे। विपक्षी खेमे के करीब 20 सदस्यों ने इसका विरोध किया और वोटिंग की मांग की। इस दौरान सदस्य दीदार सिंह नलवी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है, क्योंकि बिना वोटिंग के ही प्रधान चुन लिया गया।

बताया जा रहा है कि झींडा पहले से ही इस पद के लिए दावेदारी कर रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास 32 सदस्यों का समर्थन है। झींडा ने यह भी कहा था कि अगर वे प्रधान बनते हैं, तो गुरुद्वारा की गाड़ी, ड्राइवर और डीज़ल-पेट्रोल का इस्तेमाल निजी कामों के लिए नहीं करेंगे।

इससे पहले 19 जनवरी को HSGMC के चुनाव हुए थे, जिसमें 40 सदस्य चुने गए थे। इसके बाद पंचकूला में 9 नामित सदस्य भी शामिल किए गए। इसके बाद नए प्रधान और एग्जीक्यूटिव सदस्यों को चुनने के लिए 21 मई को बैठक रखी गई थी, लेकिन प्रोटेम चेयरमैन जोगा सिंह ने यह बैठक अंतिम समय पर स्थगित कर दी थी। फिर आज की तारीख को यह बैठक बुलाई गई।

इस चुनाव में दो गुटों के बीच टक्कर थी। एक तरफ जगदीश सिंह झींडा और बलजीत सिंह दादूवाल के समर्थक थे, जबकि दूसरी ओर आज़ाद सदस्यों का गुट था, जिसे प्रकाश सिंह साहूवाला का समर्थन प्राप्त था। दोनों ही गुटों ने दावा किया था कि उनके पास बहुमत है लेकिन आखिरकार झींडा के नाम पर सहमति बन गई।

यह भी पढ़ें-New Traffic Rules: अब सिर्फ RTA नहीं, बल्कि यह अधिकारी भी करेंगे चालान, कौन से वाहन आएंगे चपेट में