Haryana news: हरियाणा रोडवेज में जल्द मिलेगी हाईटेक सुविधा, बसों में लगेगा GPS और आएगा मोबाइल ऐप

Top Haryana news: हरियाणा में अब रोडवेज बसों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे बसों की रियल टाइम लोकेशन मोबाइल ऐप के जरिए देखी जा सकेगी। साथ ही यात्रियों के लिए एक खास मोबाइल ऐप भी तैयार किया जा रहा है जिसकी तैयारी अब आखिरी चरण में है।
मोबाइल ऐप से मिलेगी कई सुविधाएं
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त तक ऐप तैयार करने के निर्देश दिए थे। जल्द ही इसे विभाग की अगली बैठक में रिव्यू किया जाएगा।
अगर सब कुछ सही रहा तो अगले दो महीने में इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। इस ऐप के जरिए यात्री देख सकेंगे कि कौन-सी बस कब आ रही है, उसमें सीट खाली है या नहीं और ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी कर सकेंगे।
बस अड्डे होंगे हाईटेक और साफ-सुथरे
सरकार का लक्ष्य है कि इस साल सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाया जाए। इसके तहत साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और खाने-पीने की चीजों की क्वालिटी में भी सुधार किया जाएगा।
आरक्षित बसों में भी मिलेगी मोबाइल बुकिंग की सुविधा
परिवहन मंत्री ने बताया कि कुछ खास बसों को आरक्षित किया जाएगा जिनकी टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकेगी। इससे यात्रियों को सफर के दौरान काफी सुविधा होगी और वे अपने मोबाइल से ही बस की लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे।