Haryana News: रोहद टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का विरोध, लोकल वाहनों से टोल वसूली पर नाराजगी

Top Haryana: हरियाणा के बहादुरगढ़ के पास दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित रोहद टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा हो गया जब ग्रामीणों ने लोकल वाहनों से टोल वसूली के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सांपला क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंचकर सभी टोल लाइनें फ्री कर दीं। इस वजह से करीब दो घंटे तक किसी भी वाहन से टोल टैक्स नहीं वसूला जा सका।
ग्रामीणों की नाराजगी का कारण
ग्रामीणों का कहना है कि रोहद टोल प्लाजा उनके इलाके के पास ही स्थित है और उन्हें रोजाना इस रास्ते से आना-जाना पड़ता है। इसके बावजूद उनके निजी और व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूला जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं करते और बात-बात पर बहस करने लगते हैं। जबकि पास के कुछ गांवों के वाहनों को टोल से छूट दी गई है लेकिन सांपला के लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही।
कई बार की गई शिकायतें लेकिन नहीं हुआ समाधान
सांपला के लोगों ने इस मुद्दे पर पहले भी कई बार टोल प्लाजा अधिकारियों से बातचीत की थी लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे परेशान होकर उन्होंने विरोध का रास्ता अपनाया।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक उनके वाहनों से टोल वसूली पूरी तरह बंद नहीं की जाएगी वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
प्रशासन और पुलिस की कोशिशें नाकाम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। कई दौर की बातचीत हुई लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे और धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। टोल प्लाजा पर अब भी ग्रामीण बैठे हुए हैं और किसी भी वाहन से टोल टैक्स वसूली नहीं करने दे रहे।
अभी तक नहीं निकला कोई समाधान
टोल कंपनी और ग्रामीणों के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। प्रशासन भी फिलहाल स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है। यह देखना बाकी है कि टोल कंपनी ग्रामीणों की मांग मानती है या नहीं।
जब तक समाधान नहीं निकलता तब तक धरना ऐसे ही चलता रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और अपनी जायज मांगों के लिए टोल फ्री कराने पर मजबूर हुए हैं।