Haryana news: मानसून में ट्रैफिक जाम से निपटने को ट्रैफिक पुलिस का प्लान, कंपनियों के ऑफिस टाइम में होगा बदलाव

Top Haryana: ट्रैफिक पुलिस की इस पहल में शहर की बड़ी निजी कंपनियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अब कंपनियां बारिश के दिनों में अपने कर्मचारियों के ऑफिस टाइम में बदलाव करेंगी और जरूरत पड़ने पर वर्क फ्रॉम होम का विकल्प भी देंगी, ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो और ट्रैफिक का दबाव घटे।
कंपनियों को दिया गया हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के तहत ट्रैफिक पुलिस ने कंपनियों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9999981800 जारी किया है। यह नंबर 24 घंटे काम करेगा और कंपनियां इस पर ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं शेयर कर सकेंगी।
साथ ही वे अपने कर्मचारियों का वर्क शेड्यूल भी पुलिस के साथ साझा कर सकेंगी ताकि ट्रैफिक कंट्रोल बेहतर ढंग से किया जा सके। इससे यह समझा जा सकेगा कि किस समय पर कहां ज्यादा ट्रैफिक रहेगा और उसी अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था की योजना बनाई जा सके।
ट्रैफिक अधिकारियों ने कंपनियों के साथ की बैठक
इस पहल के तहत ट्रैफिक डीसीपी डॉ. राजेश मोहन और एसीपी सत्यपाल यादव ने गुरुग्राम की प्रमुख कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। खासतौर पर साइबर पार्क में मौजूद बड़ी IT कंपनियों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
डॉ. मोहन ने सुझाव दिया कि कंपनियां अपने कर्मचारियों की ड्यूटी का समय थोड़ा आगे-पीछे करें और पिक-ड्रॉप सिस्टम को व्यवस्थित बनाएं। इस सुझाव को कई कंपनियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार भी किया है।
साइबर पार्क में होगा वाहनों का सर्वे
ट्रैफिक पुलिस साइबर पार्क की कंपनियों के वाहनों का सर्वेक्षण भी करेगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वहां से प्रतिदिन कितनी गाड़ियां निकलती हैं।
इस आंकड़े के आधार पर बारिश के समय ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा ताकि एक ही समय पर सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक न हो। ट्रैफिक पुलिस कंपनियों से अनुरोध करेगी कि भारी बारिश के दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की योजना है कि भारी बारिश में निजी वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दी जाए। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
एंबियंस मॉल और दिल्ली-जयपुर हाईवे के आसपास जहां जाम की समस्या ज्यादा होती है, वहां भी ट्रैफिक सुधार के विशेष प्रयास किए जाएंगे।