Haryana news: हरियाणा के इस जिले को मिला विकास का बड़ा तोहफा, सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे के झोझूकलां गांव में एक विकास रैली के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं।
उन्होंने सबसे पहले गांव झोझूकलां में शहीद अरविंद सिंह सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया और फिर जनसभा को संबोधित किया। यह रैली बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा आयोजित की गई थी।
इस मौके पर सीएम सैनी ने बाढड़ा क्षेत्र के लिए 68 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
झोझूकलां को मिला महाग्राम योजना में स्थान
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि झोझूकलां गांव को अब महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। यह फैसला विधायक उमेद पातुवास द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर लिया गया।
इसके साथ ही बाढड़ा के गांवों में कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए 5 करोड़ रुपये और अन्य विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा भी की गई।
बाढड़ा को मिले और भी कई प्रोजेक्ट्स
मुख्यमंत्री ने गांव पातुवास में एक नया पशु चिकित्सालय खोलने, बाढड़ा में 3 करोड़ रुपये की लागत से बिजली सबडिवीजन बनाने और गांव के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों को हटाने का भी ऐलान किया।
इसके अलावा बाढड़ा में एक नई अनाज मंडी के निर्माण की घोषणा भी की गई, जो किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बेहतर सुविधाएं देगी।
शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं पर भी फोकस
सीएम सैनी ने बाढड़ा हलके में पब्लिक हेल्थ और फायर ब्रिगेड की सेवाएं शुरू करने का भी वादा किया। उन्होंने झोझूकलां को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की, जिससे प्रशासनिक कार्यों के लिए लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।
गांव महाराणा और ढ़ाणी फौगाट में स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड किया जाएगा ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा की सुविधा अपने गांव में ही मिल सके। साथ ही, क्षेत्र की कई सड़कों के मरम्मत और निर्माण का भी ऐलान किया गया।
पुलिस भर्ती की घोषणा
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जल्द ही पुलिसकर्मियों की नई भर्ती शुरू करने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस विभाग को भर्ती प्रक्रिया और पदों की संख्या तय करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।