top haryana

Haryana news: हिसार में इन किसानों को मिली टोल टैक्स से छुट्टी, अब टोल वाले भी होंगे हैरान, जानिए कैसे

Haryana news: हिसार में किसानों को टोल टैक्स में छूट मिल गई है लेकिन क्या यह छूट हर किसान को मिलेगी? जानिए इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी और क्या आगे और भी खास बदलाव होने वाले हैं।
 
हिसार में इन किसानों को मिली टोल टैक्स से छुट्टी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के हिसार जिले में बाडो पट्टी, चौधरीवास और मय्यड़ टोल प्लाजा पर किसान संगठन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में किसान नेताओं के साथ तीनों टोल प्लाजा के मैनेजर मिवरुती रावत, मंगेश देश पांडे, दलीप सिंह, कंपनी के जनरल मैनेजर गंगाधर और सिक्योरिटी इंचार्ज अमित नैन भी मौजूद थे। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि किसानों को टोल प्लाजा पर छूट दी जाएगी।

बैठक के दौरान जीएम गंगाधर ने किसानों की सभी मांगों को स्वीकार किया और इस पर सहमति बनी कि भविष्य में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। इस सहमति के तहत यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों की सभी व्यावहारिक मांगों को लागू किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Eastern Orbital Rail Corridor: यूपी-हरियाणा के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, जानिए पूरा प्लान

इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई। किसानों को यह चेतावनी दी गई कि वे टोल कार्ड का गलत इस्तेमाल न करें। अगर कोई किसान कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल करेगा, तो उसकी जिम्मेदारी किसान संगठन की नहीं होगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि किसी किसान की गाड़ी पर दो आईडी, जैसे कि झंडा, कार्ड या बैज लगे होंगे, तो उसे टोल पर कोई परेशानी नहीं होगी। ऐसी गाड़ियों को टोल पर रोकने की बजाय बिना किसी जांच के गुजरने दिया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष ईश्वर वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन सरदानंद राजली ने किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे टोल कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करें, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो और उनकी समस्याएं दूर हो सकें। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि अगर गाड़ी में महिला या परिवार का कोई सदस्य है, तो टोल कर्मी उनसे शालीनता से बात करेंगे और उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी।

यह सहमति पिछले 22 अप्रैल को हुई बैठक के बाद बनी थी। उस बैठक में टोल प्रशासन ने किसानों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी और यह आश्वासन दिया था कि भविष्य में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होगी। अब इस सहमति के बाद सभी मांगों को लागू किया जाएगा।

इन बदलावों के बाद किसानों को टोल प्लाजा पर कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही टोल कर्मी इन गाड़ियों का कोई भी वेरिफिकेशन नहीं करेंगे। इससे किसानों को यात्रा में कोई रुकावट नहीं आएगी और उनका समय भी बच सकेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana Smart City: हरियाणा के इन शहरों में लगेगी डिजिटल जासूसी, स्मार्ट सिटी बनने की पूरी तैयारी