top haryana

Eastern Orbital Rail Corridor: यूपी-हरियाणा के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, जानिए पूरा प्लान

Eastern Orbital Rail Corridor: ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का रूट फाइनल हो गया है। अब यूपी और हरियाणा के बीच दौड़ेगी 160 किमी की रफ्तार वाली ट्रेन। जानिए कौन-कौन से शहर को मिलेगा...
 
यूपी-हरियाणा के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, जानिए पूरा प्लान
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब न रैपिड रेल और न ही बुलेट ट्रेन, बल्कि एक नई हाईस्पीड ट्रेन इन दोनों राज्यों को जोड़ने जा रही है। इस ट्रेन के लिए “ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर” (EORC) नाम का एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसका रूट और प्लान अब तय कर लिया गया है।

क्या है ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर?
यह रेल लाइन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों को आपस में जोड़ेगी। इसकी कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी। इसमें से 87 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा और 48 किलोमीटर हरियाणा में आएगा। यह कॉरिडोर हरियाणा के पलवल से शुरू होकर सोनीपत तक जाएगा। रास्ते में यह बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद जैसे शहरों से होकर गुजरेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा सरकारी कर्मचारियों के लिए हुई खुशियों की बारिश, सैनी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

कहां-कहां होंगे स्टेशन?
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर में कुल 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 9 स्टेशन उत्तर प्रदेश में होंगे और 6 हरियाणा में।

उत्तर प्रदेश के स्टेशन
न्यू खेखड़ा रोड, बड़ागांव, मनौली, न्यू डासना, सुखानापुर, रजतपुर, शम्सुद्दीनपुर, बिसाइच और गुनपुरा।

हरियाणा के स्टेशन
मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान और फतेहपुर बिलौच।

कहां से गुजरेगा रूट?
यह रेल लाइन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) के बाहरी हिस्से में बनेगी। पहले इसे शहरों के अंदर से ले जाने की योजना थी लेकिन शहरों की आबादी और जगह की कमी को देखते हुए इसे आउटर (बाहरी इलाके) में बनाने का फैसला लिया गया है।

कितनी होगी स्पीड?
इस रेल कॉरिडोर पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि मालगाड़ी (फ्रेट ट्रेन) 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

क्या होगा फायदा?

  • दिल्ली-एनसीआर के रोड और रेल ट्रैफिक पर दबाव कम होगा।
  • उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई लॉजिस्टिक हब इससे सीधे जुड़ेंगे।
  • बागपत, गाजियाबाद और नोएडा से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • यह रेल लाइन जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ी जाएगी।
  • साथ ही यह दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत) से भी कनेक्ट होगी, जिससे हरियाणा पहुंचना और आसान हो जाएगा।

आगे क्या होगा?

इस प्रोजेक्ट का रूट तय हो गया है और अब इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट (सक्षम है या नहीं) बनाई जाएगी। इसके अलावा चोला से दनकौर और फिर रुंधी तक 98.8 किलोमीटर लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाने की तैयारी है, जिससे यह जेवर एयरपोर्ट से जुड़ सकेगा। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। इससे दिल्ली के चारों ओर एक रिंग रेलवे नेटवर्क बन जाएगा, जो पूरे एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हिसार और सिरसा के लिए रेलवे का बड़ा झटका, इस ट्रेन का विस्तार हुआ रद्द, जानें वजह