Haryana News: 161.52 करोड़ रुपये से बनेंगे यह 4 सेक्टर, NCR में घर बनाने का सपना हुआ पूरा
top haryana

Haryana News: 161.52 करोड़ रुपये से बनेंगे यह 4 सेक्टर, NCR में घर बनाने का सपना हुआ पूरा

Haryana News: NCR में घर बनाने का सपना हुआ पूरा, हरियाणा सरकार बना रही है 884 एकड़ जमीन पर 4 नए सेक्टर, घर खरीदने वालों की हुई बल्ले बल्ले...

 
हरियाणा में सोनीपत और गोहाना में hsvp द्वारा चार नए सेक्टर विकसित किए जाएँगे
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: खबर हरियाणा की है जहां हरियाणा में सोनीपत और गोहाना में hsvp द्वारा चार नए सेक्टर विकसित किए जाएँगे। इन सेक्टर के निर्माण से NCR में लोगों का घर खरीदने का सपना होगा पूरा। कुल 161.52 करोड़ रुपए की लागत से यह 4 सेक्टर का निर्माण होगा। HSVP द्वारा सोनीपत और गोहाना में जमीन की पहचान हो गई है और नक्शा एवं प्लान के खरचे को मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में बीपीएल कार्डधारकों को तगड़ा झटका, हजारों के नाम सूची से होंगे बाहर

HSVP के अनुसार हरियाणा के सोनीपत और गोहाना में 2-2 सेक्टर का निर्माण होगा जिससे लोगों का NCR में घर लेने का सपना पूरा होगा। बताया जा रहा है की लगभग 884 एकड़ जमीन के इसतमाल से चारों सेक्टर का निर्माण होगा। इसके कील खर्चे की बात करे तो करीब 161.52 करोड़ रुपए का खर्च आएगा|

सोनीपत में सेक्टर-5 और सेक्टर-6 बसाए जाएंगे, जो दीवान फार्म के पास, बहालगढ़ रोड पर होंगे, वहीं गोहाना में सेक्टर-13 और सेक्टर-16 बनाए जाएंगे| इन चारों सेक्टर को बनाने के लिए HSVP द्वारा जमीन चुन ली गई है और नक्शा भी बना लिया गया है|


इन नए असाधुनिक सेक्टर में न केवल रहने के लिए प्लॉट मिलेंगे बल्कि सभी जरूरी सुविधाएं जैसे पब्लिक पार्क, शुद्ध पीने का पानी, सीवरेज नेटवर्क, बरसात के पानी की निकासी का बंदोबस्त और पक्की सड़क जैसे सुविधा मिलेगी, ताकी यहाँ रहने वाले लोगों को भविष्य में कोई दिक्कर न हो।

HSVP और हरियाणा सरकार की इस पहल से लोगों का अपना घर लेने का सपना पूरा होने वाला है। इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही यहाँ के प्लॉट बिक्री में आने वाले है।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के इस मार्ग पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, रोजाना ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत