Haryana News: हरियाणा के इस मार्ग पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, रोजाना ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
Haryana News: हरियाणा के इस जिले के प्रमुख मार्ग पर लगने वाले लगातार ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजूरी...

Top Haryana: बल्लभगढ़ से सोहना तक का सफर अब आसान होने जा रहा है| फरीदाबाद जिले के इस प्रमुख मार्ग पर लगने वाले लगातार ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजूरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया है|
रोजाना यात्रियों को होगा सीधा लाभ
इस प्रस्तावित फ्लाईओवर से अनुमानित 50 हजार वाहन चालकों को रोजाना ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगी| इस निर्माण से खासतौर पर दफ्तर, स्कूल और कॉलेज जाने वाले लोगों का समय बचेगा, जो अब तक रोजाना जाम के कारण घंटों फंसे रहते हैं|
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के इन जोलों में घर बनाना हुआ बेहद आसान, योजना के तहत 4 सेक्टर का होगा निर्माण
विकास के साथ बढ़ा ट्रैफिक दबाव
आपको बता दें कि बल्लभगढ़-सोहना रोड पर हाल के वर्षों में रिहायशी कॉलोनियों और औद्योगिक इकाइयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे इस मार्ग पर साधनों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है| पहले जहां यह सफर कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता था, अब उसी रास्ते पर लोगों को 30 -40 मिनट तक लग जाते हैं|
निर्माण की जिम्मेदारी PWD को सौंपी गई
मिली सूचना के अनुसार इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण गुरुग्राम पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) द्वारा किया जाएगा| परियोजना के तहत मौजूदा 30 मीटर चौड़ी सड़क के ऊपर यह फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा, जिसमें मजबूत खंभों और बीम का प्रयोग होगा ताकि गाड़ियां बिना रुके आवाजाही कर सकें|
सुविधाओं से लैस होगी सड़क
फ्लाईओवर के दोनों साइड में 19 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनाई जाएगी, जिससे स्थानीय आवाजाही भी सुचारु बनी रहे| इससे न केवल ट्रैफिक के दबाव में कमी आएगी, बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आने की संभावना है|
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के 10 जिलों की होगी बल्ले बल्ले, नई टाउनशिप के चलते बढ़ेंगे जमीनों के दाम