top haryana

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों का टाइम बदला, इस तारीख को नए समय के साथ खुलेंगे स्कूल

Haryana News: हरियाणा के स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है, आइए पढ़ें पूरी खबर...
 
स्कूल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana News: दुर्गा अष्टमी के दिन राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह फैसला प्रदेश के शिक्षा विभाग ने लिया है ताकि त्योहार के दिन बच्चों और शिक्षकों को सहूलियत मिल सके।

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOs) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (BEOs) को साफ निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) को सभी सरकारी स्कूलों का समय सामान्य दिनों से बदला रहेगा।

30 सितंबर को 10 बजे खुलेंगे स्कूल

जारी जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को हरियाणा के सभी राजकीय स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे। यह बदलाव सिर्फ एक दिन के लिए किया गया है और यह दिन दुर्गा अष्टमी के पर्व पर पड़ रहा है।

top haryana news, top haryana, haryana news, hindi news, trending hindi news, trending news, haryana ki taja khabar, trending news in hindi haryana, top news, top news hindi, hindi news, haryana,

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए अलग व्यवस्था

जो स्कूल डबल शिफ्ट में चलते हैं उनके लिए भी समय में विशेष बदलाव किया गया है। ऐसे स्कूलों में पहली शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होंगी। वहीं दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों जैसा ही रहेगा यानी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

23 सितंबर से शुरू हुए हैं नवरात्र

गौरतलब है कि इस बार शारदीय नवरात्र 23 सितंबर से शुरू हुए हैं और ये 1 अक्टूबर तक चलेंगे। दुर्गा अष्टमी 30 सितंबर को पड़ रही है जिसे पूरे देश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों का समय बदला है ताकि बच्चे और शिक्षक दोनों पर्व की तैयारियों में शामिल हो सकें।

छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना

अगर आपके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो इस समय परिवर्तन की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। समय पर स्कूल पहुंचने और छुट्टी के वक्त लेने की योजना पहले से बना लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।