top haryana

Haryana News: हरियाणा मे CET के तहत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सूत्रों के हवाले से मिली बड़ी भर्ती की जानकारी

Haryana News: हरियाणा सरकार हरियाणा के भिन्न-भिन्न विभागों मे CET के तहत करेगी नई भर्ती...
 
 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने फिलहाल CET के माध्यम से सरकार के भिन्न-भिन्न विभागों मे नई भर्ती निकालने की तयारी की है  मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी  के द्वारा विभाग मे रिक्त पदों की पूरी जानकारी देने के आदेश जारी किए गए।

जिसके अंतर्गत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लगभग 10 हजार रिक्त पदों की मांग की गई है, जिसमे हरियाणा पुलिस ओर सवास्थय विभाग मे सबसे ज्यादा रिकत पदों की जानकारी सामने आई है। 

सरकार द्वारा लगभग 50 हजार पदों को भरने की तयारी 

हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुवात मे 2 लाख रिकत पदों को भरने का वादा हरियाणा की जनता से किया था और अब हर साल लगभग 50 हजार पदों को भरने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है और सरकार अपने वादो को पूरा करने के लिए कार्य करने मे जुट गई है।

आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह के अनुसार विभाग से संपूरण जानकारी ली जा रही है । संपूर्ण डाटा आने के बाद और CET का इग्ज़ैम होने के बाद पदों मे ओर बढ़ोतरी हो सकती है जिसका विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा।  

संबंधित विभाग द्वारा हर तीसरे महीने मांग की जानी अनिवारीय होगी 

HSSC ने सरकार से अनुरोध किया है कि हरियाणा के सभी विभाग हर तीसरे महीने आयोग से मांग पत्र भेज कर जंकरी दे सकता है जिससे आगामी भर्तिया आयोजित करवाते हुए पूरे हरियाणा मे भर्ती परीक्षा का आयोजन करते हुए विधार्थीयो की नजदीकी शहरों मे सेंटर की व्यवस्था की जा सके।

पेपरों मे आने वाली समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए HSSC अबकी बार किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है क्यूंकि पहले बहुत बार पेपरों मे विधार्थीयो को अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है।