top haryana

Haryana News: हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर सख्ती, CM नायब सैनी ने दिए अहम निर्देश

Haryana News: CET परीक्षा के चलते हरियाणा के सीएम सैनी साहब ने अधियारियों को सख्त निर्देश दिए है, आइए जानें...
 
हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर सख्ती, CM नायब सैनी ने दिए अहम निर्देश
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार CET परीक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 26 और 27 जुलाई को होने वाली CET परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न होनी चाहिए। इसके लिए प्रशासन और पुलिस को हर स्तर पर तैयार रहने को कहा गया है।

जानकारी गृह विभाग को दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी समय रहते गृह विभाग को भेजी जाए। इससे जरूरत पड़ने पर उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद करने की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सकेगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो और परीक्षा निष्पक्ष ढंग से हो।

प्रश्न पत्र की होगी वीडियोग्राफी

CM सैनी ने कहा कि इस बार पहली बार HSSC इतने बड़े स्तर पर परीक्षा करवा रहा है इसलिए पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी है। परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाए ताकि कोई धोखाधड़ी न हो सके।

सोशल मीडिया पर रहे कड़ी नजर

सीएम ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। कोई अगर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो। परीक्षा केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों को सक्रिय न रहने दिया जाए।

बसों की व्यवस्था और तीज पर्व की तैयारी

CM ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि CET के दौरान परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध रहें। साथ ही तीज पर्व को देखते हुए आम लोगों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।

मुफ्त यात्रा सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन छात्राओं के साथ उनके परिजन परीक्षा में आ रहे हैं, उन्हें बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए। साथ ही 100 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।

मोबाइल और डिजिटल डिवाइस पर रोक

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि परीक्षा में लगे स्टाफ को मोबाइल या किसी भी डिजिटल डिवाइस को केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही 500 मीटर के दायरे में भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए और फोटोस्टेट व कोचिंग सेंटर परीक्षा के दिनों में बंद रहें।

13 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि इस बार लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी CET परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए पूरे हरियाणा में 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी जिलों में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि परीक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के पूरे इंतजाम किए जाएं। सभी सेवा प्रदाताओं का पुलिस वेरिफिकेशन हो और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।