top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में समाधान शिविर का आयोजन, प्रॉपर्टी ID और अन्य समस्याओं का तुरंत समाधान

Haryana news: हरियाणा में समाधान शिविर लगाया जा रहा है, आइए जानें किन-किन समस्याओं का होगा निवारण...
 
हरियाणा न्यूज समाधान शिविर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। जिला प्रशासन ने आम लोगों की समस्याओं को जल्द हल करने के लिए एक नई पहल की है।

अब हर सप्ताह सोमवार और वीरवार को जिले और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं जिनमें लोग अपनी शिकायतें रख सकते हैं और उनका तुरंत निपटारा किया जाएगा।

प्रॉपर्टी ID और जमीन से जुड़ी समस्याओं का हल
जिले के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने जानकारी दी कि इन समाधान शिविरों में खासतौर पर प्रॉपर्टी ID से जुड़ी शिकायतों, निशानदेही और इंतकाल (नामांतरण) से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

जिला स्तर पर प्रॉपर्टी ID से जुड़ी समस्याओं को देखा जाएगा जबकि उपमंडल स्तर पर जमीन से जुड़े मामलों को सुना जाएगा और मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।

समय और स्थान की जानकारी
समाधान शिविर हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को ये शिविर जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा।

उपमंडल स्तर पर भी सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर होंगे, जिनमें स्थानीय नागरिक भाग ले सकते हैं।

समस्याओं का मिल रहा है तुरंत समाधान
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है और आम लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन की यह कोशिश है कि जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी परेशानियों का हल एक ही जगह पर तय समय में मिल सके।

सरकार के निर्देश पर हो रहा है आयोजन
यह पूरा अभियान हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि जनता को सरकारी सेवाओं का अच्छे से लाभ मिले और उनकी छोटी-छोटी समस्याएं समय पर हल हो सकें।

जनता से अपील
उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर उनकी कोई शिकायत है चाहे वह प्रॉपर्टी ID से जुड़ी हो या जमीन संबंधी तो वे समाधान शिविर में जरूर आएं और अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखें। प्रशासन उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगा।