top haryana

Haryana News: जींद-रोहतक रूट पर यात्रियों को लगा किराया का झटका, अब देने होंगे 80 रूपये

Haryana News:अगर आप रोडवेज बस से जींद से रोहतक की यात्रा करते हैं, जानें यह खबर...
 
Haryana News: जींद-रोहतक रूट पर यात्रियों को लगा किराया का झटका, अब देने होंगे 80 रूपये
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: अगर आप रोडवेज बस से जींद से रोहतक की यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अब आपको इस सफर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पहले जहां यह किराया 70 रूपये था वहीं अब यात्रियों को 80 रूपये देने पड़ेंगे। यह बढ़ोतरी चांदी गांव के पास नेशनल हाईवे पर शुरू हुए नए टोल प्लाजा की वजह से की गई है।

टोल प्लाजा बना वजह किराया बढ़ने की

नेशनल हाईवे पर चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इसी कारण हरियाणा रोडवेज ने जींद-रोहतक रूट पर 10 रूपये का अतिरिक्त किराया जोड़ दिया है। अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स की वजह से बस संचालन की लागत बढ़ गई है इसलिए किराए में यह बढ़ोतरी जरूरी थी।

दिल्ली जाने वालों को भी पड़ेगा असर

जींद से रोहतक की दूरी करीब 64 किलोमीटर है और इस रूट पर हर दिन 15 से ज्यादा बसें चलती हैं। यही रास्ता दिल्ली जाने वाली बसों के लिए भी एक मुख्य मार्ग है। कैथल, नरवाना, फतेहाबाद और टोहाना जैसे शहरों से दिल्ली जाने वाली पंजाब और हरियाणा रोडवेज की कई बसें इसी रूट से होकर जाती हैं। अब इन सभी रूटों पर सफर करने वालों को अधिक किराया देना पड़ेगा।

यात्रियों ने जताई नाराजगी

किराया बढ़ोतरी से यात्री खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि 10 रूपये की बढ़ोतरी एक बार में काफी ज्यादा है। कई यात्रियों ने सुझाव दिया कि यदि टोल के कारण किराया बढ़ाना ही था तो 5 रूपये की बढ़ोतरी पर्याप्त होती जैसा कि जींद-नरवाना रूट पर किया गया था।

इसके अलावा यात्रियों ने ये भी कहा कि रोहतक में फ्लाईओवर निर्माण के कारण बसों को लंबे वैकल्पिक रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिससे समय भी ज्यादा लगता है और सफर थकाऊ हो जाता है। उनका कहना है कि जब यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो किराए में दोबारा कटौती की जानी चाहिए।

अधिकारियों की सफाई

जींद डिपो के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने बताया कि टोल प्लाजा के कारण ही यह बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज ने पहले ही 10 रूपये किराया बढ़ा दिया था इसलिए अब हरियाणा रोडवेज ने भी यह फैसला लिया है।