Haryana news: अब इस एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा आसान, प्रदेश में बनेगा नया एक्सप्रेसवे इंटरचेंज

Top Haryana: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर आई है। अब फरीदाबाद, पलवल और गाजियाबाद से सीधे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर नया इंटरचेंज बनाया जाएगा जिससे इन इलाकों से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में समय और परेशानी दोनों कम होगी।
इंटरचेंज का निर्माण अगस्त से शुरू होगा
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त महीने से इस इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर करीब 222 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इंटरचेंज बनने के बाद यमुना सिटी के आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्माण का काम अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
जगह और भूमि अधिग्रहण
यह नया इंटरचेंज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से लगभग 10 किलोमीटर आगे, जगनपुर अफजलपुर गांव के पास बनाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने इस इलाके की जमीन अधिग्रहित कर ली है जिससे परियोजना को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी।
इस इंटरचेंज से फरीदाबाद और गाजियाबाद के लोग आसानी से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधे पहुंच पाएंगे।
आसान और तेज रूट
नई व्यवस्था के तहत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए वाहन इस इंटरचेंज पर आएंगे और फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे। इसके बाद जेवर टोल प्लाजा से पहले एयरपोर्ट लिंक रोड पर सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचना संभव होगा।
इससे नोएडा के स्पोर्ट्स सिटी, फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे प्रमुख स्थानों तक भी पहुंचना आसान हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना की समीक्षा की है और अधिकारियों को इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि इस नए इंटरचेंज से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को समय की बचत के साथ आरामदायक सफर मिलेगा।