Haryana news: हरियाणा में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड मामला, परिजन धरने पर अड़े, कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया रोड जाम

Top Haryana news: भिवानी की रहने वाली लेडी टीचर मनीषा की हत्या को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। मनीषा के परिवार वाले बीते 5 दिन से ढिगावां मंडी में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक मनीषा के कातिलों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मनीषा का शव अभी भी भिवानी के सिविल अस्पताल में रखा हुआ है।
छात्रों का विरोध प्रदर्शन
सोमवार को भिवानी कॉलेज के छात्रों ने भी इस मामले में अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने भिवानी-हांसी रोड को जाम कर दिया। वे मनीषा के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रों को समझाया तब जाकर करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया। छात्रों का कहना था कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे।
जांच में जुटी पुलिस
इस हत्याकांड की जांच में पुलिस लगातार जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को अब रोहतक PGI के डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार है। भिवानी में किए गए मनीषा के पोस्टमॉर्टम के बाद 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कुछ सैंपल रोहतक PGI और कुछ मधुबन की फॉरेंसिक लैब (FSL) में भेजे गए हैं।
PGI में दोबारा हुआ पोस्टमॉर्टम
PGI में तीन डॉक्टरों की टीम ने मनीषा के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया। लेकिन जब बॉडी PGI पहुंची तो उसमें कई अंदरूनी अंग नहीं थे। ये अंग पहले ही भिवानी में पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम ने विसरा जांच के लिए निकाल लिए थे।
इसलिए अब PGI की टीम ने भिवानी के डॉक्टरों की ओपिनियन रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगी है ताकि वे पूरी जानकारी के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सकें।
सबूत जुटाने में जुटे विशेषज्ञ
PGI के डॉक्टरों ने वे कपड़े भी मंगवाए हैं, जो मनीषा की लाश मिलने के वक्त उसके शरीर पर थे। अब PGI की टीम भिवानी से मिली रिपोर्ट्स के साथ अपनी जांच मिलाकर एक नई रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट केस की दिशा तय करने में बहुत अहम साबित हो सकती है।
मनीषा हत्याकांड ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं छात्र सड़कों पर उतर चुके हैं और पुलिस जांच में तेजी ला रही है। अब सबकी नजरें PGI और FSL की रिपोर्ट पर टिकी हैं जिससे हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सके।