Haryana news: कैथल का लाल नरेंद्र सिंह शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ

Top Haryana news: यह दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से सामने आई है जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में नरेंद्र सिंह ने वीरगति पाई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया लेकिन देश ने अपना एक बहादुर जवान खो दिया। नरेंद्र सिंह मात्र 28 वर्ष के थे और 3 राज राइफल यूनिट में कार्यरत थे।
सात साल पहले सेना में हुए थे भर्ती
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने सात साल पहले दिल्ली में सेना की भर्ती में शामिल होकर देश सेवा का रास्ता चुना था।
करीब चार साल पहले उनकी पोस्टिंग राष्ट्रीय राइफल यूनिट के तहत श्रीनगर में हुई थी। नरेंद्र शुरू से ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थे और सेना में भर्ती होकर अपने सपने को साकार किया।
गश्त के दौरान हुई मुठभेड़
बताया गया है कि घटना के दिन नरेंद्र सिंह रोज की तरह अपने साथियों के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और गोलियां चलने लगीं।
जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन इस दौरान नरेंद्र सिंह को गोली लग गई। उन्हें तुरंत श्रीनगर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव में मातम का माहौल
जैसे ही नरेंद्र के शहीद होने की खबर गांव रोहेड़ा पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर घर की आंखें नम हैं और चारों तरफ मातम का माहौल है। उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन एक वीर जवान को खोने का दुख पूरे गांव को है।
आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव रोहेड़ा लाया जाएगा। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेना, प्रशासन और आम जनता की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
गांव में हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है। नरेंद्र ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह साबित कर दिया कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।