Haryana news: जननायक जनता पार्टी की हरियाणा में वापसी की तैयारी, युवाओं को जोड़ने की नई योजना

Top Haryana news: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली इस पार्टी ने हाल ही में एक नई योजना बनाई है, जिससे वे प्रदेश में दोबारा मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।
विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन अब JJP अपनी राजनीतिक जमीन फिर से तैयार करने में जुट गई है।
युवा योद्धा अभियान की शुरुआत
JJP ने 'युवा जोड़ो कार्यक्रम' के बाद अब 'युवा योद्धा अभियान' शुरू करने की योजना बनाई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को पार्टी से जोड़ना और उन्हें राजनीतिक व सामाजिक रूप से जागरूक बनाना है।
इस अभियान के तहत हर जिले में 'युवा योद्धा सम्मेलन' आयोजित किए जाएंगे। पार्टी को उम्मीद है कि इन सम्मेलनों के जरिए युवा वर्ग से सीधा संवाद स्थापित कर पार्टी की पकड़ फिर से मजबूत की जा सकती है।
पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल
इस अभियान की कमान JJP के यूथ विंग के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के हाथों में होगी। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व विधायक नैना चौटाला भी इन सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। इन सभी नेताओं की मौजूदगी से पार्टी को उम्मीद है कि युवाओं में नया जोश और भरोसा पैदा होगा।
हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश
JJP अब अलग-अलग वर्गों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। दुष्यंत चौटाला इन दिनों बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।
दूसरी ओर दिग्विजय चौटाला युवाओं को जोड़ने की मुहिम चला रहे हैं जबकि नैना चौटाला महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के अभियान में सक्रिय हैं। इस तरह पार्टी हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।
पिछली हार से सबक लेकर आगे बढ़ने की कोशिश
साल 2019 में JJP को 10 सीटें मिली थीं और उसने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद मिला था। लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा और एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई।