Haryana News: HSSC ने जारी की ग्रुप 25 की आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां

Top Haryana News: यह परीक्षा 21 जुलाई 2024 को शाम की शिफ्ट में आयोजित हुई थी। अब उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की देख सकते हैं। साथ ही यदि किसी को किसी प्रश्न के उत्तर पर संदेह है तो वे निर्धारित समय सीमा तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
25 सितंबर तक दर्ज होंगी आपत्तियां
आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की आपत्ति केवल 25 सितंबर 2024 की रात 12 बजे तक ही ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा और किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज कर दें।
आपत्ति दर्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आपत्ति दर्ज करते समय कुछ जरूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा। इसमें ग्रुप संख्या, परीक्षा कोड, परीक्षा तिथि, सत्र (शिफ्ट), प्रश्न संख्या, आपत्ति का प्रकार और सही उत्तर का प्रमाण शामिल है। प्रमाण के बिना दर्ज की गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
सिर्फ ऑनलाइन आपत्तियां होंगी मान्य
HSSC ने साफ कर दिया है कि मैन्युअल (ऑफलाइन) तरीके से भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। केवल वही आपत्तियां स्वीकार होंगी जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयावधि में जमा होंगी। आयोग का फैसला इस संबंध में अंतिम होगा और आगे किसी तरह का अवसर नहीं दिया जाएगा।
आपत्तियों के आधार पर होगा मूल्यांकन
जो भी आपत्तियां निर्धारित प्रक्रिया के तहत दर्ज की जाएंगी उन्हीं पर आयोग विचार करेगा। सही पाए जाने पर आंसर-की में बदलाव किया जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इसलिए उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे अपनी आंसर-की को ध्यान से चेक करें और यदि कोई गलती लगती है तो समय रहते ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर दें।