top haryana

Haryana News: हरियाणा बनेगा चिकित्सा हब, MBBS सीटें 700 से बढ़कर 2600, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर जोर

Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है...
 
top haryana, haryana news, haryana news in hindi, trending news, trending news in hindi haryana, haryana ki taja khabar, top haryana news,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana News: प्रदेश में इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनो हेमेटोलॉजी के 50वें राष्ट्रीय सम्मेलन (स्वर्ण जयंती ट्रांसकॉन-2025) का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले प्रदेश में एमबीबीएस की केवल 700 सीटें थीं लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 2 हजार 600 हो चुकी है।

आने वाले चार सालों में यानी 2029 तक इन सीटों को 3 हजार 400 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे हरियाणा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र बनेगा।

हर साल तैयार होंगे नए डॉक्टर

सीएम सैनी ने कहा कि सीटों की संख्या बढ़ने का सीधा फायदा प्रदेश को मिलेगा। हर साल बड़ी संख्या में नए डॉक्टर तैयार होंगे। इससे सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर होगी और मरीजों को समय पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

रक्तदान में भी नंबर वन

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा न केवल सैनिकों और किसानों की धरती है, बल्कि अब स्वैच्छिक रक्तदान में भी देशभर में अग्रणी बन गया है। प्रदेश में इस समय 149 ब्लड सेंटर सक्रिय हैं। इस साल का लक्ष्य 3.30 लाख यूनिट रक्त इकट्ठा करने का रखा गया है जिसमें से अब तक 2.22 लाख यूनिट से अधिक प्राप्त किए जा चुके हैं।

ब्लड ट्रैकिंग होगी आसान

सीएम ने कहा कि रक्तदान और ट्रांसफ्यूजन सेवाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल तैयार किए जाएंगे। साथ ही एआई आधारित ब्लड मैचिंग और आर्टिफिशियल ब्लड रिसर्च को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मरीजों को सही और समय पर खून उपलब्ध कराना और आसान होगा।

डायलिसिस सुविधा अब फ्री

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किडनी और लिवर मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस सुविधा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।