top haryana

Breaking News: रामलीला-दशहरा मेला के लिए ट्रैफिक नियम लागू, जानें नई गाइडलाइन

Breaking News: रामलीला-दशहरा मेला के लिए ट्रैफिक नियम लागू किए गए है, आइए जानें...
 
ट्रैफिक नियम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला और दशहरा मेले का आयोजन हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, आगंतुक और वीआईपी शामिल होंगे।

भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे लालकिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचें।

इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बैन

त्योहारों के दौरान रोजाना शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक कई रास्तों पर पाबंदी लागू रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग और लालकिले की ओर जाने वाले रूट पर व्यावसायिक वाहन और DTC बसें नहीं चलेंगी। इन्हें दिल्ली गेट चौक, दरियागंज और छत्ता रेल चौक से डायवर्ट किया जाएगा।

भीड़ के कारण और कड़े होंगे नियम

ट्रैफिक डीसीपी निशांत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोकी जाएगी।

जरूरत पड़ने पर निजी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल करना होगा।

सुझाए गए वैकल्पिक रूट

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। इनमें दिल्ली गेट से राजघाट, शांति वन, हनुमान सेतु, केला घाट, छत्ता रेल, सलीमगढ़ बाईपास और राजघाट से दिल्ली गेट के रूट शामिल हैं। इससे मुख्य आयोजन स्थल के आसपास भीड़ और जाम की समस्या कम होगी।

पार्किंग की विशेष व्यवस्था

जिन आगंतुकों के पास पार्किंग लेबल नहीं है, उन्हें माधव दास पार्क, तिकोना पार्क, सुनहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल और चर्च मिशन रोड पर बनी पार्किंग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। वहीं पार्किंग लेबल वाले वाहनों के लिए लाहौरी गेट, 15 अगस्त पार्क, प्राचीर और 4A पार्किंग क्षेत्र को रिजर्व रखा गया है।

ई-रिक्शा और ऑटो पर रोक

कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लालकिला और जामा मस्जिद हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली गेट से आगे छत्ता रेल चौक और नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा को अनुमति नहीं दी जाएगी।