top haryana

Haryana news: HSSC ग्रुप डी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, कैटिगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने का अंतिम मौका

Haryana news: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी उम्मीदवारों के लिए बड़ा तौहफा दिया है, आइए जानें पूरी खबर में विस्तार के साथ...
 
HSSC
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस में आयोग ने साफ किया है कि अन्य अनुसूचित जाति (OSC) और वंचित अनुसूचित जाति (DSC) वर्ग के जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपने वैध जाति प्रमाण-पत्र (कैटिगरी सर्टिफिकेट) अपलोड नहीं किए हैं उन्हें अब एक आखिरी मौका दिया जा रहा है।

पहले भी दी गई थी जानकारी

इससे पहले आयोग ने 01/2023 विज्ञापन के अंतर्गत ग्रुप डी पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक नोटिस जारी किया था। उसमें बताया गया था कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार OSC और DSC वर्ग के उम्मीदवारों की जानकारी 12 जून 2025 से 20 जून 2025 तक एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मांगी गई थी।

इसके बाद 2 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों को अपने प्रमाण-पत्र अपलोड करने के लिए एक लिंक दिया गया था। आयोग को यह देखने को मिला कि कई उम्मीदवारों ने इस दौरान अपने सर्टिफिकेट अपलोड नहीं किए।

अब मिलेगा अंतिम मौका

अब आयोग ने इन उम्मीदवारों को एक और मौका देने का फैसला किया है। आयोग ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना वैध OSC या DSC प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं किया है वे अब 27 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक यह कार्य कर सकते हैं।

इसके बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। आयोग ने साफ कर दिया है कि जिन उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट वैध नहीं होगा या जिन्होंने समय पर सर्टिफिकेट नहीं अपलोड किया होगा उनकी अनुशंसा संबंधित विभाग को नहीं भेजी जाएगी।

कैसे और कहां अपलोड करें सर्टिफिकेट

उम्मीदवारों को अपना कैटिगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए आयोग द्वारा दिए गए लिंक groupdsc.hryssc.com पर जाना होगा। यह लिंक 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना सर्टिफिकेट अपलोड कर दें।