Haryana news: हरियाणा के 22 लाख बिजली डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका, जानें नई स्कीम

Top Haryana news: हरियाणा में 22 लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपना बिजली बिल लंबे समय से नहीं भरा है। अब इन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने सेटलमेंट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत उपभोक्ता अपना बकाया बिल चुकाकर छूट का लाभ ले सकते हैं।
बिजली निगम पर बकाया 7 हजार 695 करोड़ रुपये
इस समय हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगम दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) भारी घाटे में चल रहे हैं। दोनों निगमों पर उपभोक्ताओं के करीब 7 हजार 695.62 करोड़ रुपये पेंडिंग हैं।
यह बकाया सिर्फ ग्रामीण या घरेलू उपभोक्ताओं का ही नहीं है बल्कि शहरी और औद्योगिक उपभोक्ता भी इसमें शामिल हैं। यहां तक कि कई सरकारी विभाग भी करोड़ों रुपये का बिजली बिल समय पर जमा नहीं कर रहे हैं।
22 लाख से ज्यादा उपभोक्ता डिफॉल्टर
अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में अब तक 22 लाख 21 हजार 315 उपभोक्ता डिफॉल्टर की लिस्ट में आ चुके हैं। इन उपभोक्ताओं के ऊपर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक का बकाया है।
कुछ उपभोक्ताओं के कनेक्शन पहले ही काट दिए गए हैं जबकि कई उपभोक्ता अभी भी बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि ऐसे उपभोक्ताओं ने अब भी बिल नहीं भरा, तो निगम उनके कनेक्शन काटने के लिए सख्त कदम उठाएगा।
सेटलमेंट स्कीम लागू
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सेटलमेंट स्कीम लागू की गई है।
अगर कोई उपभोक्ता एकमुश्त (लंपसम) बकाया राशि जमा करता है तो उसे 10% की छूट और 100% सरचार्ज माफी मिलेगी। अगर उपभोक्ता किस्तों में बकाया राशि चुकाना चाहता है, तो उसे भी 100% सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी 50% तक सरचार्ज माफी दी जाएगी।
सरकार की अपील
ऊर्जा मंत्री ने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस स्कीम का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए बड़ा मौका है क्योंकि सरचार्ज माफी और छूट के साथ उनका बोझ काफी कम हो जाएगा।