top haryana

Haryana News : गुरुग्राम में झुग्गियां में लगी तबाही की आग

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं। यहां पर आग की चपेट में आने से 200 झुग्गियां जल गई।

 
Haryana News : गुरुग्राम में झुग्गियां में लगी तबाही की आग
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा की मिलेनियम सिटी से नाम से मशहूर राज्य की वित्तीय राजधानी में आज सुबह बसई चौक के पास मौजूद झुग्गियों में भीषण आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से आसपास की 200 से ज्यादा झुग्गियां जल गई। ये सभी जलकर राख हो गईं। गनीमत यह रही कि किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजी गई। आपको बता दें कि यह घटना सुबह के 5 बजे के आस-पास की हैं। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों के बारें में अब तक कुछ भी पता नहीं लग पाया हैं।

आग लगने पर यहां रहने वाले लोग बाहर आ गए, इससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस आग की घटना से लोग ड़रे हुए हैं। सुबह होते ही लोगों का आशियाना उजड गया। सेक्टर 37 फायर स्टेशन की ओर से इस बारें मे ज्यादा जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह 6 बजे बसई चौक पर झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी।

इस पर यहां से दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गई। आग काफी भीषण थी, इसलिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। करीब ढाई तीन घंटे के बाद सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग को नियंत्रित करने के लिए यहां के सभी स्टेशनों से 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची।

फायर स्टेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। झुग्गियों में रखा सारा सामान जल गया। आग के कारणों के बारें में अभी तक कुछ भी पता नहीं लग सका हैं। आग सुबह के समय में चूल्हें से पैदा आग की वजह से भी लग सकती हैं। सुबह-सुबह तेज हवा चलने के कारण आग झुग्गियों में काफी तेजी से फैल गई।

हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। प्रशासन की एक टीम वहीं पर मौजूद हैं। जांच की जा रही हैं कि किन कारणों से आग लगी हैं। जिला प्रशासन ने लोगों की हरसंभव मदद करने की घोषणा की हैं। इस तरह की अधिक खबरों के लिए आप हमारें चैनल को फोलो कर सकते हैं।